लखनऊ डेस्क।शिवराज कैबिनेट की बैठक में इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर प्रदेश में होमगार्ड जवानों की कॉल आउट ड्यूटी में विसंगति को दूर करने के लिए कैबिनेट ने आज मध्यप्रदेश होमगार्ड नियम-2016 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।कैबिनेट ने बाढ़ बचाव एवं आपदा प्रबंधन के लिए अतिरिक्त 950 स्वयंसेवी होमगार्ड सैनिकों को होमगार्ड से SDERF में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ करने के प्रस्ताव को स्वीकृत किया है।मध्यप्रदेश में साइबर सुरक्षा और आपातकालीन घटना से बचाव के लिए ‘राज्य कंप्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम’ (SCSIRT) का गठन किया जा रहा है।
लखनऊ डेस्क सम्पादक : श्याम जी दुबे