औरैया। यमुना नदी के शेरगढ़ घाट पुल पर शुक्रवार को सात नंबर पिलर की दूसरी खराब बेयरिंग निकाली गई। वहीं नई बेयरिंग डालने के लिए ग्राइंडिंग मशीन मंगवाई गई।उधर, पुल आरपार करने के लिए लोगों के पैदल चलने की ढील दी गई। पुल पर डेढ़ किमी. पैदल सफर लोगों के लिए मुश्किलों से भरा रहा। कई बुजुर्ग हांफ गए और पुल पर ही बैठ गए।यमुना पुल के पिलर की खराब बेयरिंग को निकालने का काम शुक्रवार को रस्सी डालकर किया गया। बेयरिंग निकालने के दौरान कुछ देर के लिए पैदल आवागमन करने वाले लोगों को रोका गया। बेयरिंग निकलने के बाद यह आवाजाही एक बार फिर से शुरू हो गई। जालौन व औरैया के बीच लोगों को एक छोर से दूसरे छोर तक पैदल ही जाना पड़ा।
यहां औरैया की ओर शेरगढ़ घाट को जाने वाले रास्ते के पास ही वाहनों को रोकने के लिए बैरियर लगाया गया है। ऐेसे में डेढ़ किमी. तक पैदल चलने के बाद ही दूसरे छोर पर लोगों को सवारी वाहन मिल रही।
इस डेढ़ किमी. के पैदल सफर में बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं की पसीने छूट रहे। बुजुर्ग काफी असहज नजर आए, लेकिन जरूरी सफर के लिए उन्हें यह कठिनाई उठानी पड़ी। कोई सिर पर सामान तो कोई कंधे पर बच्चों को बैठाकर पैदल आता जाता दिखा।


