Sunday, December 14, 2025

रुरुगंज बारिश में 20 गांवों की बिजली गुल

यह भी पढ़े

रुरुगंज। बारिश के दौरान देर रात उपकेंद्र अछल्दा फीडर की बिजली ठप हो गई। इससे फीडर से जुड़े 20 गांवों में अंधेरा छा गया। विभागीय लोगों ने बताया कि 33 केवीए का इंसुलेटर खराब होने से समस्या आई थी।बीती रात बारिश के दौरान रात में रुरुगंज, पुरवा पीताराम, सराय महाजन, कछपुरा, लक्ष्मणपुर, बिशुनपुर, रुरुखुर्द, खरकपुर, नगला लालजी, बरका पुरवा की बिजली गुल रही। इसके अलावा नंदपुर, कुंवरपुर, कुसमरा, पूर्वा गुमानी कोठी, पुरवा मुनुसहाय, कटरा भूठा रौरी व नगला पतु समेत लगभग 20 गांव की बिजली ठप रही।लाइनमैन रामजीत ने बताया कि बारिश के चलते 33 केवीए का इंसुलेटर खराब होने से आपूर्ति प्रभावित हुई थी। उपभोक्ताओं का कहना है कि मेन लाइनों पर पेड़ों के चलते हल्की बारिश में भी रात भर बिजली गुल रहती है। अवर अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि इंसुलेटर खराब होने से लाइन ब्रेक डाउन हो गई थी। फॉल्ट ठीक करा दिया गया है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे