Sunday, December 14, 2025

Auraiya News: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से डरी युवती लापता

यह भी पढ़े

अयाना (औरैया)। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती बुधवार शाम को लापता हो गई। पीड़िता की मां ने एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।आरोप है कि युवक ने फोन कर बेटी की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी थी। इसकी के बाद उसकी बेटी लापता हो गई। थाना के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि 10 जुलाई को उसके बेटे के फोन पर एक नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले युवक ने अपना नाम लकी बताया था।
आरोप लगाया कि युवक ने बेटे को उसकी 20 वर्षीय बहन का अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी थी। इसके बाद बुधवार शाम 5:30 बजे के करीब दूसरे नंबर से उसकी ननद की बेटी के फोन पर कॉल आई। उसने भी अपना नाम लकी बताकर दोबारा फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

इससे क्षुब्ध होकर बुधवार शाम 7:30 बजे बेटी घर से कहीं निकल गई। काफी खोजबीन के बाद भी बेटी का कुछ पता नहीं चला है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही युवती को ढूंढ लिया जाएगा।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे