अयाना (औरैया)। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती बुधवार शाम को लापता हो गई। पीड़िता की मां ने एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।आरोप है कि युवक ने फोन कर बेटी की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी थी। इसकी के बाद उसकी बेटी लापता हो गई। थाना के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि 10 जुलाई को उसके बेटे के फोन पर एक नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले युवक ने अपना नाम लकी बताया था।
आरोप लगाया कि युवक ने बेटे को उसकी 20 वर्षीय बहन का अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी थी। इसके बाद बुधवार शाम 5:30 बजे के करीब दूसरे नंबर से उसकी ननद की बेटी के फोन पर कॉल आई। उसने भी अपना नाम लकी बताकर दोबारा फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
Auraiya News: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से डरी युवती लापता


