Sunday, December 14, 2025

कर्नाटक: डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार, पांच एस्कॉर्ट कर्मी हुए घायल

यह भी पढ़े

नेशनल डेस्क : कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के काफिले के एक वाहन का सोमवार को एक्सीडेंट हो गया। जानकारी के अनुसार, यह हादसा मंड्या जिले के गौडाहल्ली, टीएम होसुर के पास एक्सप्रेसवे पर उस वक्त हुआ, जब डीके शिवकुमार मैसूर से साधना समावेश कार्यक्रम में शामिल होकर बेंगलुरु लौट रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवकुमार के काफिले का एस्कॉर्ट वाहन हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गया और नियंत्रण खोने के बाद पलट गया। हादसे में कार में सवार पांच एस्कॉर्ट कर्मी घायल हो गए हैं। घायलों में नागराजू, महेश, दिनेश, जयलिंगु और कार्तिक शामिल हैं। सभी को उपचार के लिए मैसूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डिप्टी सीएम सुरक्षित, घायलों के इलाज के निर्देश
इस दुर्घटना में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है। घटना के तुरंत बाद उन्होंने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंड्या जिले के एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने अस्पताल जाकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस ने शुरू की जांच
हादसे के बाद श्रीरंगपटना ग्रामीण थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि एस्कॉर्ट वाहन के चालक ने संतुलन खो दिया था, जिससे यह हादसा हुआ। गौरतलब है कि डीके शिवकुमार का काफिला तेज़ी से बेंगलुरु की ओर बढ़ रहा था, इसी दौरान यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे