यूपी के महराजगंज स्थित कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र के पंचमुखी शिव मंदिर ईटहिया मेले में शनिवार दोपहर में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब मेले में मनोरंजन के लिए लगे झूले से एक नेपाली युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से निजी वाहन के जरिए आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने घायल युवक की हालत बिगड़ते देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर घायल नेपाली युवक की मौत हो गई।
यूपी में विदेशी पर्यटक की मौत: शिवलिंग पर जल चढ़ाकर गया मेला, झूले पर बैठा; रफ्तार बढ़ने से नीचे गिरा


