Sunday, December 14, 2025

यूपी में विदेशी पर्यटक की मौत: शिवलिंग पर जल चढ़ाकर गया मेला, झूले पर बैठा; रफ्तार बढ़ने से नीचे गिरा

यह भी पढ़े

यूपी के महराजगंज स्थित कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र के पंचमुखी शिव मंदिर ईटहिया मेले में शनिवार दोपहर में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब मेले में मनोरंजन के लिए लगे झूले से एक नेपाली युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से निजी वाहन के जरिए आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने घायल युवक की हालत बिगड़ते देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर घायल नेपाली युवक की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक पंचमुखी शिव मंदिर ईटहिया में इन दिनों सावन मेला लगा हुआ है। वहीं मेले में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए प्रशासन की अनुमति से झूला लगाया गया है। शनिवार को कुछ दोस्तों के साथ नेपाल राष्ट्र के नवलपरासी जिला अंतर्गत सुस्ता वार्ड नंबर पांच निवासी विवेक पोखरेल (30) मेला देखने आया हुआ था। जहां पर विवेक जलाभिषेक करने के बाद मेला परिसर में लगे झूले की ओर पहुंचा। उसके बाद वह झूले पर चढ़ गया। इस दौरान झूले की रफ्तार तेज होने के चलते विवेक का संतुलन बिगड़ गया। फिर वह अचानक झूला से गिरकर घायल हो गया। जिसके चलते विवेक की कुछ देर बाद मौत हो गई।

हादसे के बाद मेले में काफी देर तक हड़कंप मचा रहा। हर कोई एक दूसरे से मेले में हुई अचानक हलचल की पूरी जानकारी लेने में जुटा रहा। हालांकि हादसे के कुछ देर बाद मेले में लोगों की भीड़ भी कम होने लगी। वही हादसे के बाद झूला संचालक से लेकर कर्मी मौके से भाग निकले।

वहीं कोतवाली ठूठीबारी थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र मिश्रा के अनुसार मेले में नेपाली युवक विवेक पोखरेल घायल हो गए थे। इनकी जिला अस्पताल में मौत हो गई है। मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इतना ही नहीं पुलिस टीम मेले में पहुंच घटना की जानकारी लेने में जुट गई है। वहीं झूला संचालक और कर्मियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे