औरैया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने अलग-अलग जगहों पर स्थित मिष्ठान भंडार सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने छेना, घेवर सहित 10 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। सहायक आयुक्त का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विभाग ने चार अगस्त से गुरुवार तक रक्षाबंधन पर्व मिलावट के खिलाफ अभियान चला रखा है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में गुरुवार को चला। अभियान में टीम ने शहर के जालौन चौराहा स्थित दुकान से मिश्रित दूध, बिलावा स्थित भट्टी से खोया, अजीतमल के गांव फूटाकुंआ स्थित निर्माण इकाई से छेना, इसी गांव की दुकान से पेड़ा, खानपुर चैराहा स्थित प्रतिष्ठान से बर्फी व मिल्क केक आदि का नमूना लिया गया। सहायक आयुक्त अंबादत्त पांडेय ने बताया कि अभी तक 20 नमूना को लिया जा चुका है। नमूना को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।