Sunday, December 14, 2025

Huma Qureshi: अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़े

नेशनल डेस्क: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ की हत्या कर दी गई। यह मामला पार्किंग विवाद को लेकर हुआ, जिसमें विवाद बढ़ने के बाद हमलावरों ने आसिफ पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस हत्या के सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की है जब आसिफ कुरैशी दिनभर का काम निपटाकर अपने घर लौटे। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि किसी ने स्कूटी उनके मकान के मुख्य गेट के ठीक सामने खड़ी कर रखी है। उन्होंने स्कूटी को हटाने के लिए कहा, लेकिन जवाब में बहस शुरू हो गई। गाली-गलौज के बाद बात इतनी बिगड़ी कि कुछ लोगों ने मिलकर आसिफ पर धारदार नुकीली चीज़ से हमला कर दिया।

हमले में बुरी तरह घायल हुए आसिफ को उनके परिवार वाले तुरंत पास के अस्पताल लेकर भागे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पत्नी शैनाज कुरैशी ने बताई पूरी आपबीती
मृतक की पत्नी शैनाज कुरैशी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई थी। उनके मुताबिक, पहले भी पार्किंग को लेकर आसिफ और पड़ोसियों के बीच विवाद हो चुका था। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने जानबूझकर झगड़ा बढ़ाया और जब आसिफ ने उन्हें गेट से स्कूटी हटाने को कहा, तो बदले में उन्हें गालियां दी गईं और फिर नुकीले हथियार से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया।

PunjabKesari

परिवार ने जताई साजिश की आशंका
आसिफ के रिश्तेदारों का आरोप है कि यह हमला पहले से प्लान किया गया था। परिजनों का कहना है कि यह कोई अचानक हुआ झगड़ा नहीं था, बल्कि पहले भी आसिफ को दो बार झगड़े में उलझाने की कोशिश की गई थी। उनका दावा है कि आसिफ को निशाना बनाकर बार-बार उकसाया गया ताकि अंत में हमला किया जा सके।

पुलिस की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह हमला पूर्व नियोजित था और इसके पीछे कोई बड़ी साजिश थी।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे