Monday, December 15, 2025

Earthquake: रात के सन्नाटे में कांपी धरती, थम गई सांसें, घरों से बाहर भागे लोग, Video में देखें खौफ का मंजर

यह भी पढ़े

नेशनल डेस्क। राजस्थान के लोकप्रिय पर्यटन स्थल माउंट आबू में शनिवार रात करीब 9 बजकर 3 मिनट पर भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया। भूकंप के कारण धरती में कंपन होने के साथ ही पहाड़ियों के चटकने की तेज़ आवाजें भी सुनाई दीं जिससे लोग दहशत में आ गए।

घरों से बाहर भागे लोग

भूकंप का झटका आते ही लोग अपने घरों, होटलों और दुकानों से बाहर सड़कों पर आ गए। होटलों में खाना खा रहे लोगों की मेज़ों पर रखे पानी के गिलास गिर गए और घरों की रसोई में रखे बर्तन भी हिलकर गिर गए।

भूकंप शांत होने के बाद ही लोग वापस अपने घरों में लौटे। फिलहाल इस घटना में किसी तरह के जानमाल का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके माउंट आबू के आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्रों, आबूरोड और सिरोही के तंवर क्षेत्र में भी महसूस किए गए।

दो दिन पहले प्रतापगढ़ में भी आया था भूकंप

आपको बता दें कि दो दिन पहले गुरुवार को राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, उस भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई थी जिसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे