औरैया। साल 2008 में स्वास्थ्य विभाग में हुई एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती में हुए भ्रष्टाचार के मामले में औरैया जिला भी जद में आ गया है। इस भर्ती में एक कर्मी ने जिले में तैनाती पाई थी। इस मामले में चिकित्सा महानिदेशक ने सीएमओ को पत्र जारी कर नियुक्ति पत्र से अन्य कागजात तलब किए हैं। इससे विभाग में खलबली मच गई है।
Auraiya News: 79 पदों में 140 टेक्नीशियन चयन में औरैया का भी एक कर्मी शामिल


