औरैया। मरीज छोड़कर वापस जा रही निजी एम्बुलेंस में सामने से लोडर चालक ने टक्कर मार दी। इससे एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लोडर चालक को पकड़ लिया है।
जनपद उन्नाव के शुक्ला गंज निवासी प्रदीप तिवारी (45) निजी एंबुलेंस का चालक था। रविवार को दिबियापुर थाना क्षेत्र निवासी मरीज विनीता पत्नी सुनील को कानपुर से उसके घर छोड़ने गया था। वहां से वापस आने के दौरान सदर कोतवाली के गांव बिरिया स्थित मंदिर के सामने लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पर पहुंचे मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी स्वदेश सिंह ने टक्कर मारने वाले लोडर चालक को पकड़ लिया। सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बताया की चालक को हिरासत में लिया गया है। मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


