Sunday, December 14, 2025

Auraiya News: आरोग्य मेले में वायरल बुखार, खांसी व जुकाम के मरीज सबसे ज्यादा

यह भी पढ़े

औरैया। दिन में तेज धूप व रात में ठंडक लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रही है। लोग वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं। रविवार को पीएचसी स्तर पर आयोजित हुए आरोग्य मेले में ऐसे ही मरीजों की भीड़ जुटी, जिन्हें डॉक्टरों ने पहले दिनचर्या व खानपान को दुरुस्त रखने की सलाह दी। इसके बाद जांच करते हुए जरूरी दवाएं बांटी।

 

चार दिन पहले ही बारिश के बाद से मौसम ने एकाएक करवट ली हैं। दिन में तो तेज धूप खिल रही है लेकिन रात में ठंडक बढ़ी है। दिन का अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री के बीच पहुंच रहा है जबकि रात में पारा 20-22 डिग्री के बीच पहुंच रहा है। यह तापांतर लोगों के स्वास्थ पर बुरा प्रभाव डाल रहा है। वायरल बुखार, खांसी व जुकाम से लोग ग्रसित हो रहे हैं। मौसम के अनुकूल दिनचर्या व खानपान ही इससे निजात बताई जा रही है। ठंडा पानी पीने से बचने की भी सलाह दी जा रही है। डॉ. विजय आनंद ने बताया कि वायरल बुखार इन दिनों तेजी से पैर पसार रहा है। लोगों को अपने स्वास्थ पर ध्यान देने की जरूरत है। रात में खुले आसामान के नीचे रहने से ओस का भी असर पड़ने लगा है।

केस-01)
50 से ज्यादा मरीज आए
फोटो-05एयूआरपी 15- मरीजों को परामर्श देते डॉक्टर। संवाद
ककोर पीएचसी में आयोजित आरोग्य मेले में सुबह से ही मरीजों की भीड़ उमड़ी। एलटी मरीजों की जांच तो फार्मासिस्ट दवाएं वितरित करते नजर आए। वहीं, डॉ. अरुण गुप्ता मरीजों को परामर्श दे रहे थे। उन्होंने बताया कि डेढ़ बजे तक 50 से ज्यादा मरीज देख चुके हैं। ज्यादातर में वायरल फीवर, खांसी व जुकाम देखने को मिला है। जांच के बाद दवाएं दी गई हैं।

——————-
केस-02)
44 से ज्यादा मरीजों को मिला उपचार
फोटो-05एयूआरपी 16- मरीजों को उपचार करते डॉक्टर। संवाद
अजीतमल क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगदासपुर में रविवार को आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में पहुंचे मरीजों को डॉ. सर्वेंद्र सिंह ने उपचार किया। वहीं, फार्मासिस्ट विवेक मिश्रा ने दवा बांटी। दोपहर एक बजे तक 44 मरीज पीएचसी पहुंचे, जिसमें सबसे ज्यादा वायरल बुखार, खांसी व जुकाम के मरीज रहे।

फोटो-05एयूआरपी 15- मरीजों को परामर्श देते डॉक्टर। संवाद

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे