नेशनल डेस्क : स्मार्टफोन मार्केट में धमाल मचाने को तैयार वनप्लस 15 को लेकर फैंस में उत्साह चरम पर है। कंपनी का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल 27 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होने वाला है, जबकि भारत समेत ग्लोबल मार्केट में यह नवंबर के मध्य तक उपलब्ध हो सकता है। हाल ही में सामने आई नई लीक से खुलासा हुआ है कि वनप्लस 15 कंपनी का अब तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा, 16 अक्टूबर को वनप्लस ऑक्सीजनओएस 16 को रिलीज किया जाएगा, जो कम्पैटिबल डिवाइसेज पर जल्द रोलआउट होगा।
दमदार बैटरी
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार, वनप्लस 15 में 7,300mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी, जो पिछले मॉडल वनप्लस 13 की 6,000mAh बैटरी से काफी बड़ी है। यह बैटरी सिलिकॉन-कार्बन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी, जो लंबी बैटरी लाइफ सुनिश्चित करेगी। चार्जिंग के मामले में भी कोई कमी नहीं है। फोन में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इन स्पेसिफिकेशन्स से वनप्लस 15 2025 के सबसे लंबे बैटरी लाइफ वाले फ्लैगशिप्स में शुमार हो सकता है।
डिजाइन और लुक
लीक इमेजेस से पता चलता है कि वनप्लस 15 का डिजाइन वनप्लस 13 से मिलता-जुलता होगा, लेकिन बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल की जगह नया रेक्टेंगुलर सेटअप देखने को मिलेगा। कंपनी ने हाल ही में फोन का फर्स्ट लुक टीज किया है, जिसमें ‘सैंड स्टॉर्म’ फिनिश के साथ एयरोस्पेस-ग्रेड नैनो-सेरामिक मेटल मटेरियल का इस्तेमाल दिखाया गया है। यह मटेरियल टाइटेनियम से 134% ज्यादा मजबूत और स्टेनलेस स्टील से 223% ज्यादा टिकाऊ बताया जा रहा है। कलर ऑप्शन्स में पर्पल, टाइटेनियम और ब्लैक शामिल हो सकते हैं।
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस 15 में प्रीमियम फीचर्स का खजाना होगा। यहां प्रमुख हाइलाइट्स:
डिस्प्ले: 6.78 इंच का 1.5K BOE X3 AMOLED स्क्रीन, 120Hz LTPO डायनैमिक रिफ्रेश रेट (कुछ लीक में 165Hz का जिक्र), डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट।
प्रोसेसर और मेमोरी: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट, 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.1 स्टोरेज।
ऑपरेटिंग सिस्टम: चीन में एंड्रॉयड 16 बेस्ड कलरओएस 16, जबकि ग्लोबल वर्जन में ऑक्सीजनओएस 16।
कैमरा सेटअप: ट्रिपल 50MP रियर कैमरा—मेन सेंसर सोनी LYT-700 (OIS के साथ), अल्ट्रा-वाइड और 3.5x ऑप्टिकल जूम वाला टेलीफोटो (दोनों Samsung ISOCELL JN5)। फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा की उम्मीद।
अन्य फीचर्स: IP69 रेटिंग, USB 3.2, NFC, डुअल स्पीकर्स, एडवांस्ड हैप्टिक्स और इन-हाउस इमेज प्रोसेसिंग इंजन (हैसलblad पार्टनरशिप खत्म होने के बाद)।
लॉन्च टाइमलाइन: चीन से भारत तक जल्द पहुंच
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस 15 का चीन लॉन्च 27 अक्टूबर को होगा, जबकि ग्लोबल (भारत सहित) डेब्यू 13 नवंबर को संभव है। भारत में यह दिसंबर के अंत तक उपलब्ध हो सकता है। वनप्लस 13 की तरह, इस बार भी ग्लोबल रिलीज पिछले मॉडल से काफी तेज होगी।
कीमत का अंदाजा
हालांकि आधिकारिक कीमत की घोषणा बाकी है, लेकिन लीक्स से संकेत मिलता है कि बेस वेरिएंट (12GB/256GB) की कीमत लगभग 70,000 रुपये से शुरू हो सकती है, जबकि टॉप मॉडल (16GB/1TB) 90,000 रुपये तक जा सकती है। वनप्लस 15 के साथ कंपनी न केवल बैटरी और परफॉर्मेंस में आगे बढ़ रही है, बल्कि डिजाइन और कैमरा में भी इनोवेशन ला रही है। लॉन्च के करीब पहुंचते ही और डिटेल्स सामने आने की उम्मीद है। अधिक अपडेट्स के लिए बने रहें।


