Friday, November 22, 2024

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की धूम, ब्रांड यूपी ने विदेश से लाया 7.12 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

यह भी पढ़े

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में ज्यादा निवेश लाने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरा एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। यूपी की ब्रांडिंग करने के लिए योगी आदित्यनाथ की टीम 16 देशों के दौरे पर गई हुई थी।अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से मिलकर सीएम योगी लखनऊ में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की रुप रेखा तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं। सीएम योगी ने कहा कि राज्य में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी के लक्ष्य के साथ हमारा प्रयास है कि राज्य में उपलब्ध असीम व्यावसायिक अवसरों से देश और दुनिया लाभान्वित हो सके। सीएम ने ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में अनेक औद्योगिक परियोजनाओं पर काम कर रही है।उत्तर प्रदेश सरकार 10 से 12 फरवरी, 2023 तक लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है। इस समिट में 7.12 लाख करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव विदेश से आया है। इसकी जानकारी 16 देशों के दौरे से लौटी टीमो ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने को दी है। यह निवेश फरवरी में होने वाले इन्वेस्टर समिट में होगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 10 लाख करोड़ के लक्ष्य के 70 फीसदी लक्ष्य लगभग पूरा हो गया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवेश को जमीन पर उतारने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का दिया निर्देश दिए हैं। कल शाम सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रजेंटेसन में निवेश की तैयारियों का जायजा भी लिया। योगी सरकार के मंत्रियो और अधिकारियो ने इस निवेश के लिए विदेशों में 269 बैठके की हैं जिसके जरिए विदेशों से 7.12 लाख करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव आया है।

संवाददाता : अफीफा मलिक 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे