Thursday, November 21, 2024

इस वक़्त की बड़ी खबरे 7भारत news के साथ

यह भी पढ़े

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन,किसान दिवस पर कार्यक्रम में सीएम योगी,किसानों के लिए सरकार काम कर रही- सीएम योगी,किसानों की आय बढ़ाने पर काम जारी- सीएम योगी,किसानों का कल्याण सरकार की प्राथमिकता- सीएम,किसानों के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं- सीएम,किसानों का कर्ज हमारी सरकार ने माफ किया- सीएम,किसानों के खाते में पैसा भेजा जा रहा है- सीएम योगी,क्रय केंद्रों के माध्यम से फसल खरीद रहे हैं- CM योगी,हमारा अन्नदाता किसान आगे बढ़ रहा- सीएम योगी,75 जनपदों में 89 कृषि विज्ञान केंद्र– सीएम योगी,पिछली सरकारों में कृषि विज्ञान केंद्र जर्जर थे- CM,प्राकृतिक खेती के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है- CM।

➡लखनऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मारा छापा,मौरंग मंडी में छापा मारकर 28 गाड़ियां सीज कराई,परिवहन मंत्री के छापे से हड़कंप, 46 गाड़ियों का चालान,मौरंग लदे ओवरलोड ट्रकों पर मंत्री ने कार्रवाई की,अफसरों को बिना बताए पहुंचे थे दयाशंकर सिंह,मौरंग दलाल और ओवरलोड गाड़ी वाले ड्राइवर भागे,IIM रोड,कमता,शहीद पथ पर ओवरलोडिंग पर कार्रवाई के निर्देश,ट्रकों के फिटनेस और लाइसेंस आदि जांच के निर्देश।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी बैठक बुलाई,कोविड के मद्देनजर सीएम ने बैठक बुलाई,कोविड की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेंगे,कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे सीएम,कोहरा एवं शीतलहर के राहत कार्यों की समीक्षा,IGRS पर शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करेंगे,शाम 6.30 बजे सीएम आवास पर होगी बैठक।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बयान,’दीक्षांत समारोह भव्य रूप से मनाया जा रहा है’,दीक्षांत समारोह बहुत ही महत्व रखता है-पाठक,हमारा इतिहास बहुत गौरवशाली है-बृजेश पाठक,हर देश में केजीएमयू की चर्चा होती है-पाठक,विदेश में भी केजीएमयू का नाम सबसे आगे है-पाठक।

➡लखनऊ- कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही का बयान,चौधरी चरण सिंह को मैं नमन करता हूं- शाही,चौधरी चरण सिंह ने किसानों का दर्द समझा- शाही,सब्जी उत्पादन में हम दूसरे नंबर पर हैं- शाही,फल उत्पादन में यूपी नंबर वन है- सूर्यप्रताप शाही,दुग्ध उत्पादन क्षेत्र में हम काम कर रहे- सूर्यप्रताप।

➡लखनऊ- पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती आज, लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम, CM योगी ने चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी, किसान सम्मान-2022 में शामिल हुए मुख्यमंत्री, मंत्री सूर्यप्रताप शाही, दिनेश सिंह साथ मौजूद।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे आईजीपी, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे सीएम योगी, किसान दिवस पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन, किसान सम्मान दिवस-2022 में सीएम शामिल।

➡लखनऊ- चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर सीएम योगी, पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती आज, सीएम योगी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, सीएम योगी ने चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी, सीएम योगी ने ट्रैक्टर रैली को रवाना किया, किसान दिवस पर ट्रैक्टर रैली को रवाना किया, किसान दिवस के रूप में मनाई जा रही जयंती.

➡प्रयागराज- माफिया मुख्तार अंसारी से जुड़ी बड़ी खबर,आज मुख्तार को कोर्ट में किया जाएगा पेश,मनी लांड्रिंग मामले में कोर्ट में किया जाएगा पेश,वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जाएगा,ईडी ने मुख्तार अंसारी की दोबारा मांगी कस्टडी रिमांड,5 दिनों की कस्टडी रिमांड के लिए दी गई अर्जी,पूछताछ,साक्ष्य जुटाने के लिए ईडी ने मांगी रिमांड,दोबारा मांगी मुख्तार अंसारी की कस्टडी रिमांड,दोपहर 1 बजे तक ईडी की अर्जी पर आएगा फैसला।

➡गाजियाबाद- सेलिब्रेशन फार्म हाउस में लगी भीषण आग, आग लगने से इलाके में मची अफरातफरी, दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं, साहिबाबाद के सेलिब्रेशन फार्म हाउस की घटना।

➡लखीमपुर- खराब सड़क निर्माण का वीडियो हुआ वायरल, मरम्मत योजना के तहत सड़क का निर्माण हो रहा, रोड से उखड़ती सड़क का वीडियो हुआ वायरल, खराब सड़क निर्माण का 7 दिन पुराना वीडियो , PWD के CD प्रथम ढखेरवा नानकार में निर्माण।

➡मुजफ्फरनगर – पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का दौरा आज, चौधरी चरण सिंह की जयंती में हिस्सा लेंगे , निकाय चुनाव को लेकर भी होगी समीक्षा बैठक, किसानों के बीच चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन मनाएंगे, बुढ़ाना कस्बे के शंकर पैलेस में होगा कार्यक्रम।

➡कुशीनगर – , आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की सेवा समाप्त, पैसे लेते वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई, सुकरौली ब्लॉक में तैनात है सुपरवाइजर अल्का सक्सेना , सुपरवाइजर का पैसे लेते वीडियो हुआ था वायरल, जांच में दोषी मिलने पर डीएम ने की कार्रवाई।

➡इटावा- पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती आज,अखिलेश यादव ने चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी,हेंवरा डिग्री कॉलेज में मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए,डिंपल यादव ने भी चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी,शिवपाल यादव ने चौधरी चरण सिंह को नमन किया।

➡बदायूं- पशुओं की गाड़ी से अवैध वसूली का वीडियो वायरल, ओरछी चौराहे पर अवैध वसूली करते वीडियो वायरल,पुलिस की मिलीभगत से चल रहा अवैध वसूली का खेल, पैसे लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के ओरछी चौराहे का मामला।

➡कानपुर- बांग्लादेशी नागरिक डॉक्टर रिजवान का मामला, आज बांग्लादेशी नागरिक को जेल से निकालेगी पुलिस, पुलिस को 3 दिन की मिली है रिमांड, फर्जी दस्तावेज,नगदी बरामद करने का पुलिस करेगी प्रयास, दिल्ली ले जाकर दस्तावेज लेने का करेगी प्रयास, नशे की गोलियों के विषय में भी जानने का करेगी प्रयास, कोलकाता-बांग्लादेश आने-जाने के सोर्स का करेगी पता, सपा विधायक इरफान सोलंकी भी प्रकरण में हैं आरोपी, सोलंकी ने बांग्लादेशी को भारतीय बनाने में की थी मदद।

➡हमीरपुर- कान्हा कंस्ट्रक्शन को हमीरपुर जिले में खुला संरक्षण,भेड़ी में खंड संख्या 23/13 में अवैध मौरंग खनन,अनिल दीक्षित,बीके सिंह, रविंद्र भार्गव अवैध खनन कर रहे,खनन अधिकारी सुभाष सिंह की संरक्षण में अवैध खनन,वन विभाग की जमीन भी खोद डाल रहा अनिल दीक्षित,23/13 के बगल में खंड संख्या 23 में भी अवैध खनन,अनिल दीक्षित,बीके सिंह, रमेंद्र भार्गव पर कार्रवाई जरूरी,कई पोकलैंड मशीनें लगाकर दिन-रात खनन हो रहा है,हमीरपुर जिला प्रशासन सूचना के बाद भी मूकदर्शक बना।

➡आगरा- पुलिस कमिश्नर प्रीतेंद्र सिंह ने किए तबादले,तीनों नए थानों में नियुक्त किए प्रभारी,उपेंद्र कुमार प्रभारी निरीक्षक किरावली,अवधेश कुमार गौतम थानाध्यक्ष ट्रांस यमुना,विकास राणा थानाध्यक्ष बमरौली कटारा,रीना प्रभारी निरीक्षक थाना पर्यटन,तिलकराम भाटी प्रभारी ताज सुरक्षा।

➡बलिया- फेफना पुलिस की गाड़ी से दुर्घटनाग्रस्त का मामला,गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त मामले में SP की बड़ी कार्रवाई,फेफना थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर,यातायात व्यवस्था ध्वस्त के मामले में कार्रवाई,दोकटी थानाध्यक्ष राकेश सिंह को फेफना का मिला चार्ज,सियर चौकी इंचार्ज मदन पटेल हुए दोकटी थानाध्यक्ष।

➡बुलंदशहर- युवक की फावड़ा मारकर हत्या से हड़कंप, चचेरे भाई ने अपने भाई को मौत के घाट उतारा, कल खुर्जा से आरोपी के घर बसौटी आया था मृतक,सोते समय चचेरे भाई ने फावड़े से किया हमला, घटना को अंजाम देकर आरोपी हुआ फरार, शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के बसौटी गांव की घटना।

➡दिल्ली- कोरोना की नेजल वैक्सीन को केंद्र सरकार से मंजूरी,भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को मिली मंजूरी,Incovacc नेजल वैक्सीन को मंजूरी दी गई,कोरोना को लेकर दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन,18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दी जाएगी वैक्सीन,भारत बायोटेक-वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी ने मिलकर बनाई वैक्सीन,यह नेजल वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर लग सकेगी,नेजल वैक्सीन शुरुआत में निजी अस्पतालों में लगेगी।

➡दिल्ली- शैली ओबरॉय आप की मेयर पद की प्रत्याशी,दिल्ली में मेयर के लिए शैली आप प्रत्याशी बनीं,MCD में मेयर के लिए शैली ओबरॉय प्रत्याशी,डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद प्रत्याशी,एमसीडी में आम आदमी पार्टी का बहुमत है,6 जनवरी को दिल्ली में मेयर चुना जाएगा।

➡दिल्ली- यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, कुछ लोग निकाय चुनाव टालने की साजिश कर रहे- भूपेंद्र, कुछ लोगों की निकाय चुनाव की तैयारी नहीं है- भूपेंद्र, जो लोग कोर्ट गए हैं उनको सब देख रहे हैं- भूपेंद्र चौधरी, ‘सहयोगी दलों को सीट देने का फैसला आलाकमान करेगा’,मुसलमानों को निकाय चुनाव में टिकट दिया जाएगा-भूपेंद्र।

➡दिल्ली- लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल से लिए स्थगित,शीतकालीन सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित,29 दिसंबर तक था संसद का शीतकालीन सत्र,6 दिन पहले ही खत्म हुआ शीतकालीन सत्र।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे