Friday, November 22, 2024

‘राहुल गांधी की सोच में नफरत है…’ दिग्गज बीजेपी नेता का वार- वो अपनी पार्टी तो जोड़ नहीं सके..

यह भी पढ़े

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि भले वे यात्रा कर रहे हों लेकिन भारत को अब तक समझ नहीं पाए हैं। हिंदुस्तान कभी भी सेना के अपमान को बर्दास्त नहीं करता, लेकिन राहुल गांधी बार-बार सेना के शौर्य पर सवाल उठाते रहे

रविशंकर प्रसाद की राहुल गांधी को नसीहत

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि भले वे यात्रा कर रहे हों लेकिन भारत को अब तक समझ नहीं पाए हैं। हिंदुस्तान कभी भी सेना के अपमान को बर्दास्त नहीं करता, लेकिन राहुल गांधी बार-बार सेना के शौर्य पर सवाल उठाते रहे हैं। राहुल गांधी के जम्मू कश्मीर में तिरंगा लहराने के बयान पर भी रिएक्ट किया। बीजेपी नेता ने कहा कि तिरंगा सब लोगों का है और इसे लहराना भी चाहिए, क्योंकि जम्मू कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है

जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी के तिरंगा फहराने पर ये बोले बीजेपी नेता

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने हालांकि यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर में ये माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही दिया है। इसी जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था। आज नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व क्षमता के कारण जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म हो चुकी है और जम्मू कश्मीर सही मायने में भारत का अभिन्न अंग है।

‘राहुल गांधी ने सियासी सत्ता गंवाने के बाद रखी तल्खी’

रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने राजनीतिक सत्ता गंवाने पर ‘तल्खी’ रखी। इसे छिपाने के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान ‘मोहब्बत’ की बात कर रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने परोक्ष रूप से कन्हैया कुमार जैसे नेताओं की ओर इशारा करते करारा वार किया। उन्होंनेकहा कि जिन लोगों के मन में भारत के लिए ‘नफरत’ है, जिन्होंने जेएनयू में देश-विरोधी नारे लगाए थे, वो मोहब्बत का पैगाम देने की बात कर रहे हैं।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं अगले सप्ताह होने वाले नगर निकाय चुनाव के सिलसिले में पटना आया हूं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हिंदू आस्था और ‘सनातन चेतना’ का अनादर करने का आरोप लगाया।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे