मिर्जापुर। बुधवार को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पतार स्थित पहाड़ी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी द्वारा डॉग स्क्वाड व फील्ड यूनिट की टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की गयी तो मृतक की पहचान श्यामसुंदर पुत्र बाधू मांझी निवासी बाघेड़ी पुरूषोत्तमपुर, थाना अदलहाट , उम्र करीब-30 वर्ष के रूप में हुई । मृतक के शव को कब्जे में लेकर तथा मृतक के बड़े भाई शंकर मांझी पुत्र बाधू मांझी उपरोक्त के द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-386/2022 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । शुक्रवार को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित ₹ 50 हजार के ईनामिया अभियुक्त अशोक यादव पुत्र नखड़ु यादव निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।