लखीमपुर खीरी : इंडियन बैंक में खुलेआम खेला जा रहा है दलाली का धंधा प्राइवेट कर्मियों द्वारा ब्रांच मैनेजर से मिल कर किसानों को लूटने का चला रहा है खेल किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड लोन के बदले दलालों द्वारा खुलेआम 10 परसेंट का खेला जा रहा है खेलएनपीए खाता धारक किसानों से जमा निकासी के नाम पर भी लूटे जा रहे है पैसे इंडियन बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से प्राइवेट कर्मचारी द्वारा वसूली के नाम पर किसानों को डरा धमका कर खेला जा रहा है खेल एक कर्मचारी ने दबी जुबान से बैंक के अन्दर चल रही दलाली के बारे में बताया और सबूत भी दिखाए।
संवाद्दाता मोहित यादव