मौसम अलर्ट : बिहार में ठंड से नही मिलेगी राहत lकड़ाके की ठंड की चेतावनी, 04, 05, 06 व 07 जनवरी को उत्तर बिहार में कड़ाके की ठंड रहेगी, दिन व रात तापमान में होगी गिरावट, रात का न्यूनतम तापमान 05°C से 07°C तक पहुंचने की है संभावना, सुबह में घना कुहासा छाया रहेगा, पछिया हवा चलती रहेगी, सावधान रहें, सुरक्षित रहें, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट। बच्चे एवं बुजुर्गों का रखे विशेष ध्यान।*
मौषम विभाग