Saturday, March 15, 2025

खोराबार थाना क्षेत्र में कार्बाइन के साथ पकड़ा गया सपा नेता का बेटा, पुलिस ने कार्बाइन को किया बरामद

यह भी पढ़े

गोरखपुर: सपा के पूर्व प्रदेश महासचिव कुंवर प्रताप सिंह के पुत्र खोराबार के मतौनी ग्राम सभा के प्रधान विजय प्रताप उर्फ विकास सिंह को गुरुवार को कार्बाइन के साथ एसओजी ने दबोच लिया। वही बेटे के उठाए जाने की खबर के बाद पुलिस अधिकारियों के वहां पहुंचकर हंगामा करने पर सपा नेता को भी कैंट पुलिस ने कुछ घंटे हिरासत में रखा। विजय प्रताप पर अवैध तरीके से प्रतिबंधित कार्बाइन रखने और प्रदर्शित करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया गया है।

दरअसल विजय प्रताप का पुलिस के हाथ वीडियो लगा है जिसमें वह साथियों के साथ डांस करते हुए कार्बाइन से फायरिंग करते दिख रहे हैं। वीडियो की जानकारी होते ही एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने क्राइम ब्रांच व खोराबार थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सर्विलांस की मदद से शाम 4:00 बजे के लगभग क्राइम ब्रांच की टीम ने विजय प्रताप को उसके एक साथ ही संघ दबोच लिया। विजय प्रताप से सख्ती से पूछताछ के बाद एसओजी ने उसके निशानदेही पर अवैध कार्बाइन बरामद कर ली है।
वही अप पुलिस टीम ने उस व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है जिसने यह कार्रवाई ने दिलाई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसे भी उठा लिया गया है। हालांकि पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है।
*हंगामा करने पर कुंवर प्रताप को भी पुलिस ने पकड़ा*
विजय पूर्व में प्रसपा का प्रदेश महासचिव भी रह चुके है। बेटे के पकड़े जाने की जानकारी जैसे ही सपा नेता कुंवर प्रताप को हुई तो वह उसे छुड़ाने के लिए पुलिस अधिकारियों के वहां पहुंच कर हंगामा करने लगे। इस पर अधिकारियों ने कैंट पुलिस को बुलाकर कुंवर प्रताप को थाने भिजवा दिया। कुछ घंटे तक थाने पर बैठाने के बाद देर रात सपा नेता को छोड़ दिया गया।
*बिहार से जुड़ा है विजय प्रताप का नेटवर्क*
ग्राम प्रधान विजय प्रताप सिंह का नेटवर्क बिहार से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिहार के सिवान जिले में उसकी शादी हुई है। पुलिस बिहार से कार्बाइन लाने के इनपुट पर जांच कर रही है। 6 महीने पहले विजय प्रताप फायरिंग के मामले में जेल भी जा चुका है। यही नहीं पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा के साथ विजय प्रताप की फोटो भी वायरल हो रही है। यह फोटो फेसबुक पर शेयर की गई थी।
*असलहा प्रदर्शन में इन पर हो चुकी है कार्रवाई*
अक्टूबर 2022 बांसगांव इलाके में जिला पंचायत तमंचे पर डिस्को करने का वीडियो वायरल हुआ था। जन्माष्टमी के दौरान का यह वीडियो पिछले साल अक्टूबर में सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई की थी।
सितंबर 2017 हिस्ट्रीशीटर पवन सिंह का असली के साथ प्रदर्शन करते फोटो वायरल हुआ था। पवन सिंह का रिवाल्वर से केक काटते हुए भी फोटो सामने आया था। फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट किया गया था इन सभी मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की थी। कार्बाइन से फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल होने पर प्रधान को पकड़ा गया है। पूछताछ के बाद उसके पास से कार्बाइन बरामद कर ली गई है। उसके पास कार्बाइन कहां से आई किसने और कितने में पैसे में दी,इन सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे