नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को गोवा में भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 का उद्घाटन करेंगे और 1,350 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखने के अलावा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के स्थायी परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मोदी विकसित भारत, विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।

समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर विधेयक लाने के लिए उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार को शुरू हो गया। सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को यह विधेयक पेश किया जाएगा। सत्र को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की है और पूरे प्रदेश में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।
केंद्र सरकार के खिलाफ सिद्दारमैया दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने राज्य को लेकर केंद्र सरकार के सौतेले व्यवहार के खिलाफ मंगलवार को नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की घोषणा करते हुए कहा कि घटती अनुदान सहायता और बजटीय धन की स्पष्ट अनुपस्थिति एक सवाल उठाती है कि क्या वित्त आयोग की स्वायत्तता भाजपा के तहत महज एक दिखावा है।