Saturday, March 15, 2025

बर्फबारी से निपटने को बिजली बोर्ड तैयार; नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे मौजूद रहेंगे कर्मचारी

यह भी पढ़े

लखनऊ डेस्क : सर्दियों के संकट से निपटने की तैयारी बिजली बोर्ड तेज कर दी है। प्रदेश भर में कर्मचारियों को आने वाले दिनों के लिए तैयार रहने को कहा गया है। आगामी दिनों में कर्मचारियों को अब अति आवश्यकता के दौरान ही अवकाश दिया जाएगा। हालांकि कर्मचारियों के अवकाश को बैन नहीं किया गया है, लेकिन उन्हें मुस्तैद रहने की सलाह जरूर दी गई है। बिजली बोर्ड के प्रदेश भर में 35 हजार से ज्यादा ट्रांसफार्मर हैं। इनमें से बर्फबारी के दौरान बीते साल करीब 20 फीसदी ट्रांसफार्मर बंद हो गए थे। बंद हुए ट्रांसफार्मरों में से 80 प्रतिशत को बोर्ड कर्मचारियों ने महज 48 घंटे में बहाल कर लिया था। बिजली बोर्ड पिछली बार कर्मचारियों को बर्फबारी शुरू होने से ठीक पहले ही तैयार रहने के आदेश जारी कर दिए थे।

बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल का कहना है कि मौसम के मिजाज को देखते हुए बोर्ड प्रबंधन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इनमें कर्मचारियों की अतिरिक्त तैनाती पर भी जोर दिया जा रहा है। कर्मचारियों की व्यवस्था चौबीस घंटे करने का फैसला जरूर लिया गया है। ऐसे में कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश के अलावा अन्य छुट्टियों के लिए पहले जानकारी देनी होगी। अति आवश्यकता वाले कर्मचारी कारण बताकर अवकाश ले सकते हैं। बोर्ड ने नियंत्रण कक्ष में स्थापित सभी फोन दुरुस्त कर दिए हैं। साथ ही कनिष्ठ अभियंता के मोबाइल नंबर भी संबंधित क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को मुहैया करवा दिए गए हैं।

लाइनों की मरम्मत शुरू

बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल ने बताया कि बिजली बोर्ड ने राजधानी शिमला, रामपुर और किन्नौर समेत बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में 33 केवी की लाइनों को दुरुस्त करने।

डेस्क एडिटर : प्रीति शुक्ला

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे