क्राइम डेस्क: मानव तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, गैंग से सम्बन्धित 06 गिरफ्तार तथा बिक्री किया गया बालक सकुशल बरामद
मिर्जापुर । थाना चुनार पर सोमवार को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा अपने पड़ोस में रहने वाले नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध षड़यंत्र के तहत नौकरी दिलाने के नाम पर जनपद आगरा ले जाकर खरीद-फरोख्त करने व मारपीट करने तथा वादिनी के 2½ वर्षीय पुत्र को बेच देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-06/2023 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा मानव तस्करी से सम्बन्धित उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में टीमें गठित कर यथाशीघ्र बालक की बरामदगी व घटना मे संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गये ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन-महेश सिंह अत्री व क्षेत्राधिकारी चुनार-मंजरी राव के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा थाना चुनार पर पंजीकृत उपरोक्त मुकदमें में त्वरित कार्यवाही करते हुए भौतिक व इलेक्ट्रानिक/सर्विलांस साक्ष्यों के आधार पर बिक्री किये 2½ वर्षीय बालक को सकुशल बरामद करते हुए मानव तस्करी की घटना में संलिप्त 06 अभियुक्त/अभियुक्ता 1.ऊषा गोड पत्नी संजय गोड, 2.रामबाबू सोनकर पुत्र लच्छू सोनकर, 3.नीतू सोनकर पत्नी रामबाबू निवासीगण काशीराम आवास कस्बा चुनार थाना चुनार जनपद मीरजापुर व 4.वीरपाल पुत्र रामवीर निवासी नगला बुर्ज रोनकता थाना सिकन्दरपुर जनपद आगरा, 5.सुधा सिंह सिसोदिया पत्नी वीरपाल निवासिनी श्री जी हास्पिटल त्रिदेव बिहार थाना ट्रान्सयमुना जनपद आगरा, 6.परम सिंह पुत्र दुर्जन सिंह निवासी कलेक्टरी बिहार थाना ट्रान्सयमुना जनपद आगरा को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता के कब्जे घटना में प्रयुक्त 05 अदद मोबाइल तथा ऊषा एवं रामबाबू के कब्जे से बालक की ब्रिक्री से प्राप्त धनराशि ₹ 25 हजार बरामद किया गया । अभियुक्ता सुधा सिंह के कब्जे से क्रय किया हुआ 2½ वर्षीय बालक बरामद किया गया । थाना चुनार पर पंजीकृत उक्त अभियोग में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा जनपद आगरा निवासी सहयोगी वीरपाल, परम सिंह व सुधा सिंह सिसोदिया के यहां 2½ वर्षीय बलक व उसकी मां को षड़यंत्र के तहत ले जाकर आगरा के एक होटल में ठहरें । जहां बच्चे की बिक्री कर पैसा लेकर गायब हो गये ।
क्राइम डेस्क