हरियावां : हफ्ते में दूसरी मर्तबा महिला का शव मिला है। दोनो मर्तबा महिला के साथ वहशी ढंग से मौत के घाट उतारा गया, दोनो घटनाओं का दिन भी शनिवार था और दोनो की ही पुलिस शिनाख्त न कर सकी है। आज एक 25 वर्षीय युवती को ज़िदा फूंक दिया गया। उसकी हत्या के बाद हत्यारे शव को नाले के किनारे फेंक कर फरार हो गए। शनिवार की देर शाम इस तरह शव मिलने से वहां के लोगों में सनसनी फैल गई। इसका पता होते ही एसपी राजेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंच कर वारदात से जुड़े पहलुओं की बारीकी से पड़ताल की। उनका कहना है कि शव को कहीं से ला कर फूंका गया। फिलहाल सारे मामले की जांच की जा रही है।हरियावां थाने के डगरहा गांव के बगल में पिहानी रजबहा माइनर के किनारे एक शव पड़ा हुआ देखा गया। जिससे धुआं उठ रहा था। युवती को मारकर उसको आग लगा दी गई और उसके शव को अधजला छोड़ कर आरोपी फरार हो गए। इस तरह की सनसनीखेज़ वारदात का पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने सारे मामले की छानबीन की। वहीं एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह और सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी भी मौके पर पहुंचीं।चश्मदीद लोगों के बातों पर यकीन किया जाए तो युवती का शव लगभग एक घंटा पहले ही फेंका गया था। वहीं पर जला हुआ पुआल भी पड़ा हुआ था। उसके पैर और कुछ हिस्सा अधजला हुआ था। पुलिस ने हत्या करने वाले हत्यारों को दबोचने के लिए इलाके की नाकेबंदी कर दी है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि युवती विवाहिता मालूम हो रही है। जिसकी हत्या करके उसके शव को जलाना प्रतीत होता है। मृतका का पोस्टमार्टम कराकर घटना के कारणों का पता किया जाएगा।बहरहाल एक हफ्ते में महिलाओ के दो शव मिलने से पुलिस की भूमिका पर सवाल जरूर उठ रहे है, वही पुलिस अभी एक हफ्ते पहले मिले शव की भी शिनाख्त नहीं कर पाई है। फिलहाल महिला का एक और शव मिलने से पुलिस के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है।
क्राइम डेस्क