कन्नौज:देर रात बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे से नीचे गिरीबस में सवार तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत17 सवारी घायल, 6 लोगों की हालत नाजुकहादसे के दौरान बस में लगभग 40 लोग थे सवारपुलिस-यूपीडा की टीम बचाव,राहत कार्य में जुटी।दिल्ली से लखनऊ की ओर आ रही थी स्लीपर बस -ठठिया थाना क्षेत्र पिपरौली गांव के पास हुआ हादसा।
लखनऊ डेस्क