प्रयागराज: कचहरी डाकघर में शनिवार को वकीलों-कर्मचारियों में मारपीट के बाद जमकर बवाल हुआ। महिला वकील के लहुलहुहान होेने पर डाकघर में तोड़फोड़ कर दी गई। कर्मचारियों को भी पीटा गया। उन्होेंने खुद को भीतर बंद किया तो अधिवक्ताओं ने घेराव कर दिया। कई थानों की फोर्स पहुंची तब जाकर तीन घंटे बाद मामला शांत हो सका।
रामबाग निवासी महिला अधिवक्ता ढाई बजे के करीब एक पत्र की रजिस्ट्री कराने डाकघर पहुंचीं। वहां लंबी लाइन देखकर उन्होंने पहले रजिस्ट्री करने को कहा और इसी बात को लेकर उनका काउंटर पर बैठे कर्मचारी सज्जन सिंह से विवाद हो गया। जानकारी पर महिला के अधिवक्ता पति व उनके कुछ साथी पहुंच गए जिस पर वहां मारपीट होने लगी।
आंसिका दुबे