मेरठ : मेरठ में नवजात बच्चा पॉलिथिन में सड़क पर पड़ा मिला हॉस्पिटल पहुंचने से पहले मौत हो गईपुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैपुलिस का कहना हैपोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगीइसी मेरठ में 15 दिन पहले एक भ्रूण अस्पताल की टॉयलेट शीट में फंसा मिला थामेरठ के दिल्ली रोड के इंदिरा नगर का मामलाप्यारेलाल अस्पताल के शौचालय में मिले नवजात की भी पुलिस नहीं कर पाई पड़तालथाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र इंदिरा नगर का मामला!
अंसारी