Friday, March 14, 2025

किसान एक्सप्रेस ट्रेन से कट कर दो सगे भाइयों की मौत, 35 भेड़ भी कटी

यह भी पढ़े

अयोध्या:  जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के बिल्हरघाट रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। धनबाद से फिरोजपुर जा रही किसान एक्सप्रेस की चपेट में आकर दो सगे भाइयों की मौत हो गई। वहीं करीब 35 भेड़ भी ट्रेन की चपेट में आ गईं। हादसा तब हुआ जब ट्रेन को आता देख ट्रैक पर मौजूद भेड़ों को बचाने दोनों सगे भाई दौड़े। इस हादसे की वजह से करीब आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही। दो सगे भाईयों की ट्रेन से कटने की सूचना पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

महराजगंज एसएचओ अनुपम मिश्र के मुताबिक बुधवार की शाम साढ़े छह बजे धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली किसान एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13308 फिरोजपुर जा रही थी।अयोध्या से निकलने के बाद वह जैसे बिल्हरघाट के पास पहुंची कि तभी भेड़ों को बचाने के चक्कर मे दो सगे भाई ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत सगे भाईयों की पहचान तुलसीराम और लल्लन निवासी रसड़ा थाना महराजगंज जनपद अयोध्या के रूप में हुई। एसएचओ ने बताया कि करीब 35 भेड़ भी ट्रेन की चपेट में आकर कट गई हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है। दोनों सगे भाईयों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

संवाद्दाता रामू वर्मा

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे