➡️वाराणसी- दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में रहेंगे CM योगी,मुख्यमंत्री योगी कई अन्य कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल,प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करेंगे CM,उद्घाटन के बाद अस्सी घाट पहुंचेंगे सीएम योगी,स्वामी रामानंदाचार्य जयंती कार्यक्रम में पहुंचेंगे CM,आज रविदास घाट पर गंगा विलास क्रूज का शुभारंभ होगा,क्रूज के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी.
➡ अयोध्या – ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से खेला जा रहा बड़ा खेल यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के बहुचर्चित विकासखण्ड हैरिग्टनगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत कनांवा में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। जहां पर स्कूल प्रांगण के हो रहे बाउंड्री वॉल के निर्माण में पीली ईंट व मानक के विपरीत किया जा रहा मसाले का प्रयोग वहीं पर बात करें तो पूर्व में ही जिलाधिकारी द्वारा शक्त हिदायत देते हुए बताया गया था कि पीली ईंटों से यदि निर्माण कार्य कराया गया तो होगी शक्त कार्रवाई, लेकिन वहीं पर सबसे बड़ी बात ऐसे अड़ियल रवैये के ग्राम बिकास अधिकारी व ग्राम प्रधान को जिलाधिकारी महोदय का भय तक नहीं
➡️लखनऊ- स्कॉलरशिप में करोड़ों के घोटाले का मामला,मदरसा छात्रों के स्कॉलरशिप में हुआ घोटला,दोषी अधिकारी से रकम की क्यों नहीं की गई वसूली-HC,आरोपी पर अभियोजन स्वीकृति देरी से देने पर HC नाराज,जिम्मेदार अफसरों से क्यों न रकम वसूल की जाए-HC,हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में 25 जनवरी को अगली सुनवाई,2014 में दाखिल जनहित याचिका पर हाईकोर्ट का आदेशl
➡️लखनऊ- मुख्तार के विधायक बेटे है जमानत याचिका खारिज,विधायक अब्बास अंसारी की जमानत अर्जी खारिज,निष्क्रांत संपत्ति पर अवैध कब्जा, निर्माण कराने का आरोप,MP-MLA स्पेशल कोर्ट ने खारिज़ की जमानत अर्जी,22 दिसंबर 2022 से मामले में जेल में है अब्बास,मुख्तार-बेटे अब्बास, उमर पर दर्ज हुआ था मामलाl
➡️जौनपुर- FCI के गोदाम पर CBI की छापेमारी से हड़कंप,CBI की छापेमारी से एक महिला की हालत बिगड़ी,चावल की आपूर्ति में अवैध धन वसूली मामले में जांच,CBI कार्रवाई से FCI के कर्मचारियों में मचा हड़कंप,टीम ने करीब 5 घंटे तक 3 कर्मियों से पूछताछ की,रात 8 बजे तक लगातार छापेमारी की कार्रवाई जारी रही,ताखा पश्चिम रेलवे फाटक के पास गोदाम में छापेमारीl
➡️कौशाम्बी- कोहरे को देखते हुए हाईवे पर रेडियम लगवाए गए,तहसीलदार के पत्र के बाद PNC ने लगवाया रेडियम,साईनेज, रेफ्लेक्टर, के साथ साथ ब्रेकर्स भी बनवाये,कुछ दिन पहले तहसीलदार की कार हुई थी दुर्घटनाग्रस्त,कौशाम्बी के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 का मामलाl
➡️दिल्ली- दिल्ली में यूपी के मंत्रियों का रोड शो कार्यक्रम,आज होटल ओबरॉय में निवेश को लेकर बैठक,मंत्री नंदगोपाल नंदी,मंत्री एके शर्मा होंगे शामिल,लक्ष्मी नारायण चौधरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे,मुख्य सचिव समेत तमाम बड़े अफसर रहेंगे मौजूद,आज सुबह 11 बजे से शुरू होगा भव्य कार्यक्रम,कई बड़े उद्योगपति भी कार्यक्रम में होंगे शामिलl
➡️दिल्ली- JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन,75 साल की उम्र में शरद यादव का निधन,गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में निधन हुआ,बेटी सुभासिनी ने ट्वीट कर जानकारी दी,शरद यादव की बेटी ने ट्वीट किया-पापा नहीं रहे,सुभाषिनी ने पिता की मौत पर व्यक्त किया शोक,शरद यादव बीमारी के चलते गुरुग्राम में एडमिट थे,बिहार की राजनीति से जुड़े थे शरद यादवl
➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट,JDU पूर्व अध्यक्ष के निधन पर किया ट्वीट,प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया,शरद यादव जी के निधन से बहुत दु:ख हुआ-PM,डॉ.लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे-PM,उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं-PMl
➡️दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू कश्मीर दौरा आज,सुरक्षा हालात का जायजा लेने जम्मू दौरे पर जाएंगे,राजौरी जिले के डांगरी में घटनास्थल का दौरा करेंगे,पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी मिलेंगे गृह मंत्रीl
➡️पटना- बिहार के डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट,शरद यादव के निधन पर किया ट्वीट,डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने व्यक्त किया शोक,कुछ कह पाने में असमर्थ हूं-तेजस्वी यादव,असामयिक निधन की खबर से मर्माहत हूं- डिप्टी CM