रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ईडी भाजपा का हथियार है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि ईडी चुनाव तक यहीं रहेंगी, चुनाव करवाकर ही जाएगी। उन्होंने कहा, प्रदेश में चिटफंड घोटाले में लोगों का हजार करोड़ डूबा है। उसकी जांच नहीं कर रहे, हमारी पहली सरकार है, जो देश में चिटफंड कंपनी की संपत्तियों को जब्त कर लोगों को उनके रुपए लौटाने का काम कर रही है। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग हुई है, ईडी जांच करें, क्यों नहीं करती हैं जांच। ईडी राजनीतिक उद्देश्य से मोटिवेटेड होकर काम कर रही है। यहां पर नान घोटाला हुआ उसकी जांच नहीं हुई।
लखनऊ डेस्क एडिटर पूजा दुबे