सिंगरौली: सिंगरौली जिले में 28 पटवारियों का स्थानांतरण अन्य जिलों में हुआ है लेकिन अभी रिविलिंग नहीं हुई, जिन्हें 15 दिनों में रिलीव करना था पर अभी तक नहीं किया गया।गौरतलब है शासन द्वारा किसी भी विभाग में अधिकारियों कर्मचारियों की पदस्थापना अधिकतम 3 वर्षों के लिए की जाती है 3 वर्ष की अवधि पूर्ण हो जाने पर शासन के आदेश पर अन्य स्थानों पर हो जाना होता है जिसका मूल उद्देश्य यह है कि अधिकारी कर्मचारी के कार्य में पारदर्शिता रहे लेकिन देखने में आ रहा है कि आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है जिले के 28 पटवारियों का ट्रांसफर हो जाने के बाद भी 2 माह से ज्यादा बीत गए जिन्हें अभी तक रिलीव नहीं किया गया ।सूत्रों के जानकारी मुताबिक कार्यालय भू अभिलेख के आदेश क्रमांक 1116 के तहत 13 नवंबर 2022 संविलियन प्रक्रिया के तहत सिंगरौली जिले के 28 पटवारियों का ट्रांसफर किया गया था । जिसमें 15 दिनों की अवधि में संबंधित क्षेत्र से रिलीव लेकर नवीन पदस्थापना पर ज्वाइनिंग लेने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन समय अवधि बीत जाने पर भी स्थानांतरित पटवारी अपने हल्का में कार्यरत हैं ।ऐसे में उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से पटवारियों को रिलीव कर नवीन पदस्थापना पर भेजा जाना चाहिए।
सिंगरौली से आलोक द्विवेदी की खबर