रोहतक: रोहतक एसटीएफ ने रेवाड़ी में नौ माह पहले पांच करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोपी मध्यप्रदेश के देवास जिले के गांव टोंक कलां निवासी लोकेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। 28 अक्तूबर को एसटीएफ रोहतक की टीम दीपक नाम के आरोपी को काबू कर चुकी है। उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। आरोपी लोकेंद्र को एसटीएफ ने रेवाड़ी पुलिस की धारूहेड़ा सीआईए टीम को सौंप दिया है।
मनीष वर्मा