Saturday, March 15, 2025

बलिया टीडी कॉलेज से महामंत्री रह चुके मनन दुबे की करंट लगने से मौत, मचा कोहराम

यह भी पढ़े

बलिया: जिले के मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज के पूर्व महामंत्री एवं छात्र नेता मनन दुबे की शनिवार को गड़वाा रोड स्थित निधरिया नई बस्ती आवास पर करंट लगने से मौत हो गई. करंट लगने से छात्र नेता की मौत की खबर लगते ही जिला अस्पताल में शुभचिंतकों की भीड़ जमा हो गई. मनन दुबे के निधन से सभी अवाक रह गए.गाजीपुर के अमवा गांव निवासी मनीष दुबे उर्फ मनन दुबे मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज में महामंत्री रह चुके थे. इसके अलावा वह समाजवादी पार्टी में भी विभिन्न पदों पर रह चुके थे. गड़वार रोड के निधरिया नई बस्ती स्थित अपने वर्तमान आवास पर मनन दुबे शनिवार सुबह छत पर सफाई का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रहे एचडी लाइन की चपेट में आ गए. इससे उनकी मौत हो गई. मनन दुबे की मौत पर समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शोक संवेदना जताते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है l

संवाद्दाता : मोहित यादव

 

 

 

 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे