उत्तरप्रदेश मौसम- 19 जनवरी तक ठंड का कहर, 35 जिलों में कोल्ड वेव-घने कोहरे का अलर्ट, बारिश के संकेत, जानें IMD पूर्वानुमान30 जिलों में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ और आसपास के जिलों में शनिवार को मध्यम से घना कोहरा हो सकता है। प्रदेश के कुछ जिलों में घने से अत्यधिक घने कोहरे के लिए चेतावनी जारी की गई है_उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। ठंड और शीतलहर का एक और दौर देखने को मिलेगा। यूपी मौसम विभाग ने प्रदेश में 14 से 19 जनवरी तक भीषण ठंड और शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। अगले 48 घंटे तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री गिरावट आने के आसा भी जताए जा रहे हैं वही आज मकर संक्रांति के दिन भी शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ समेत आस-पास के जिलों में आज हल्की बारिश हो सकती है_यूपी मौसम विभाग ने 15 जनवरी के बाद शीत लहर का दूसरा दौर शुरू होने की चेतावनी जारी की है, जो 19 जनवरी तक चलेगा, ऐसे में कई इलाकों में पारा शून्य डिग्री तक भी जा सकता है। अनुमान है कि गोरखपुर में 14 जनवरी को न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री, झांसी में 12.6 डिग्री, बरेली में 11.4 डिग्री, बहराइच में 12.2 डिग्री, प्रयागराज में 13 डिग्री सेल्सियस, लखनऊ में 11.4 डिग्री और मेरठ में 19 डिग्री तक जा सकता है। लखनऊ में 15 से 17 जनवरी तक कोल्ड डे और शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है_
_19 तक ऑरेंज-येलो अलर्ट_उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने आज शनिवार 14 जनवरी को कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है। 18 जनवरी तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोहरा छाया रहने के आसार है। कुछ स्थानों पर कोल्ड डे की भी संभावना है, इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। 16, 17 और 18 जनवरी को अधिक ठंड पड़ेगी। हवा की रफ्तार 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी। 15 जनवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तराई बेल्ट के जिलों और पूर्वांचल समेत 20 जिलों में घने कोहरे के साथ शीत दिन के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है_इन जिलों में कोल्ड डे अलर्ट_पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले की तरह ही शीतलहर को लेकर रेड अलर्ट जारी होगा। इनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर , मुरादाबाद, रामपुर , बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया शामिल हैं_
इन जिलों में कोहरे का अलर्ट*_इनके अलावा अन्य 30 जिलों में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ और आसपास के जिलों में शनिवार को मध्यम से घना कोहरा हो सकता है। प्रदेश के कुछ जिलों में घने से अत्यधिक घने कोहरे के लिए चेतावनी जारी की गई है। मौसम शुष्क रहेगा। अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है
लखनऊ डेस्क एडिटर: प्रीति शुक्ला