Friday, November 22, 2024

Box Office Report: पहले ही दिन पठान के सामने ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत ने टेके घुटने, वारिसु की हालत टाइट

यह भी पढ़े

लखनऊ डेस्क :नए साल का पहला महीना सभी सिने प्रेमियों के लिए काफी खास रहा है। दर्शक सिनेमाघरों में नई फिल्मों का बेसब्री से इंतजार था और ‘पठान’ ने एक मनोरंजन से भरपूर फिल्म देखने की इच्छा पूरी कर दी है। पिछले 10 दिन से यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। हालांकि, फरवरी की शुरुआत में ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ रिलीज होने के बाद भी ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ पहले ही दिन से सुस्त नजर आ रही है। इसके अलावा साउथ की फिल्म ‘वारिसु’ और ‘थुनिवु’ अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। तो चलिए जानते हैं कि शुक्रवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की.

पठान
शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’ अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत के साथ ही विदेश में भी ताबड़तोड़ कमाई करने वाली ‘पठान’ देश के बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही 400 करोड़ का जादुई आंकड़ा छूने के लिए तैयार है। शुक्रवार को आए शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 10वें दिन 15 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का अब तक का कलेक्शन 379.18 करोड़ रुपये हो गया है।

ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही है। इस फिल्म को पहले दिन धीमी शुरुआत मिली है। जहां यह इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि यह ‘पठान’ की कमाई पर असर डालेगी, वहीं यह पहले ही दिन फुस्स हो गई है। पहले दिन ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ ने महज 30 से 40 लाख रुपये का कारोबार किया है। बता दें, इस फिल्म में अलाया एफ, करण मेहता और विक्की कौशल जैसे सितारे हैं।।

वारिसु
साल की शुरुआत में रिलीज हुई साउथ फिल्म ‘वारिसु’ 24 दिनों बाद भी दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। हालांकि, अब फिल्म की कमाई लाखों में सिमट कर रह गई है। ‘वारिसु’ ने 24वें दिन 41 लाख का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब फिल्म ने 166.55 करोड़ रुपये का कुल कारोबार किया है।

थुनिवु
‘थुनिवु’ भी ‘वारिसु’ के साथ ही रिलीज हुई थी। अजीत कुमार की इस फिल्म ने विजय थलापति की ‘वारिसु’ को कड़ी टक्कर दी थी। इस फिल्म की कमाई भी अब लाखों में हो रही है। ‘थुनिवु’ ने 16 लाख का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कलेक्शन 117.19 करोड़ रुपये का कुल कारोबार किया है।

लखनऊ डेस्क एडिटर :पूजा दुबे 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे