रामपुर :
कल किसानों ने कलेक्ट्रेट पर जाकर धरना दिया
धरना पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए जिला अध्यक्ष रामबाबू ने अपनी समस्याएं सिटी मजिस्ट्रेट के सामने रखी और बात कही
रामपुर जिले में डिपो होल्डर धांधली कर रहे हैं एक यूनिट पर सरकार की तरफ से 5 किलो मिलता है बहुत सी जगह है एक यूनिट कम राशन देते हैं अधिकारियों को जगह जगह जाकर चेकिंग कराई जाए डीएसओ राशन अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट ने किसानों को आश्वासन दिया क्या आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा डीएसओ राशन अधिकारी ने बताया किसानों को जहां पर धांधली हो रही है हमें बताओ वीडियो फोटो हमें दो अवश्य कार्रवाई करेंगे अजय बाबू ने जो किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने बताया कि हम लोग अपनी समस्याओं का समाधान चाहते हैं
आवारा पशु हमारी खेती बर्बाद कर रहे हैं हमारा किसान कितनी मेहनत से फसल उगाता है आवारा पशु आकर फसल को खराब कर देते हैं पशुओं को पकड़ा जाए और गौशाला भेजा जाए किसान देश की रीड की है
सम्वाददाता मुजम्मिल खान