रामपुर : एसडीम द्वारा नगर पालिका अभियान चलाया जा रहा है एसडीएम पूरे जिले के अंदर 84 नालों की साफ सफाई कराई जाएंगी
एसडीएम अवनीश कुमार रामपुर के पूरे जिले में अभियान चला जाएगा जो लोगों को 4 दिन पहले जागरूक किया था कि अपनी दुकानों के आगे जो समान है हटा दिया जाए इनके साथ नालों की सफाई करायी जायेगी अगर नहीं हटाया गया तो नगरपालिका के माध्यम से हटा दिया जाएगा
यह सरकारी संपत्तियां हैं नगर पालिका एसडीएम सब ने बताया क्या हमारे नगरपालिका क्षेत्र में 84 नाले हैं जिनके साफ सफाई कराई जाएगी आज रामपुर रेलवे फाटक से आगापुर तक अतिक्रमण हटाया गया जेसीबी से कराया गया अतिक्रमण जब तक जारी रहेगा जब तक नालों की साफ-सफाई नहीं हो जाती नगरपालिका एसडीएम अवनीश कुमार ने रात देखते ना दिन देखते अपनी मेहनत से पीछे नहीं है रामपुर जिले में योगी सरकार में बहुत काम किया जा रहा है रामपुर एक नवाबों का शहर है
जिसको साफ सफाई में रखा जाएगा और रामपुर शहर को एक अच्छा शहर बनाया जाएगा काम बहुत तेजी से रामू जिले में हो रहा है जहां अवैध कब्जे कर रखें उनको भी हटाया जाएगा योगी सरकार रामपुर जिले में अच्छा काम करा रही है जगह-जगह एसडीएम साहब की नजर पड़ती है वहां साफ सफाई करा देते हैं
सम्वाददाता मुजम्मिल खान