सहारनपुर:थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिह आज दोपहर लगभग सवा दो बजे अपनी पुलिस टीम के साथ चैकिंग पर थे,कि थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह को सूचना मिली की एक गौ-तस्कर गाय को काटने जा रहा है,सूचना मिलते ही सूबे सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ सूचना वाले स्थान ग्राम चौराखुर्द की और भागे,जहां पर वाकई ही एक गन्ने के खेत मे गौतस्करो द्वारा इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था,जहां पर जैसे ही पुलिस टीम ने इन गौतस्करो को ललकारा,तो इन बदमाशो ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी,इधर पुलिस टीम ने भी ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए खुद के बचाव में बदमाशो पर फायरिंग शुरू कर दी,पुलिस की गोली से जहां एक गौतस्कर शमशाद घायल हुआ वहीं थाने के एक कांस्टेबल उत्तम राठी को भी गोली जा लगी,दोनो को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया।जबकि शमशाद का एक साथी मोके भागने में सफल रहा।मौके से घायल/गिरफ्तार बदमाश शमसाद के पास से एक देशी तमंचा,जिंदा और खोखा कारतूस,एक रस्सी से बंधा हुआ जिंदा गोवंश,गोकशी के उपकरण चाकू आदि तथा एक स्कूटी हुई बरामद।गिरफ्तार बदमाश शमशाद पुत्र शहजाद निवासी ग्राम हरौरा शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर गोकशी, गैंगस्टर हत्या के प्रयास आदि के करीब एक दर्जन अभियोग दर्ज है। इस साहसिक पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा ₹25,000 का कैश इनाम दिया गया है।इस घटना की जानकारी एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह ने भी दी। बदमाशों से लोहा लेने वाली पुलिस टीम में एसओ सूबे सिंह के अलावा सब इंस्पेक्टर राहुल देशवाल,कृष्ण कुमार एवम अन्य पुलिस के जवान शामिल रहे।