गुरेह बांदा -पत्रकार समाजसेवी शालिनी सिंह पटेल ने ग्राम पंचायत गूरेह में ग्रामोदय कोचिंग सेंटर के प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों को संविधान की बुक व डायनामिक डीएम बुक पेन और मेडल पहनाकर किया सम्मानित प्रयागराज यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा के घोषित परिणाम मे माँ सरस्वती ज्ञानोदय कोचिंग सेंटर गुरेह के मेघावी छात्र रवि वर्मा पुत्र सुनील वर्मा ने सर्वाधिक 86.5% अंक प्राप्त कर अपनी बुलंदी का परचम लहराया और प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राजकरण प्रजापति ने 84.33% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया सतेंद्र प्रजापति ने 82.5% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया साथ ही कई छात्र शिवम ने 81.16%, हिमांशु सिंह ने 81.5%, भोला प्रजापति ने 79%, लक्ष्मी देवी ने 78% , जितेंद्र वर्मा ने 77% , राम सिंह ने 76%, अंकित वर्मा ने 74% और विकाश ने 74 % अंक प्राप्त किया तथा अन्य छात्रो ने अच्छे अंक प्राप्त कर अपनी बुलंदी का परचम लहराया है।रवि ने बताया की यदि लक्ष्य बनकर आगे बढे तो सफलता निश्चित मिलती है। कोचिंग सेंटर के अभी शिक्षको को बधाई और सुभकाम्नाये और छात्रो को ऐसा ही मार्गदर्शन देते रहेकोचिंग संचालक भगवानदीन और मातादीनबिंद बाबू वर्मा लल्लू प्रजापतिअ शोक प्रजापति चिल्ली प्रधान रहे मौजूद