Friday, March 14, 2025
Home Blog Page 679

10वीं पास के लिए गृह मंत्रालय में नौकरियां स्टेट बैंक में मैनेजर और बिहार में ड्रग इंस्पेक्टर बनने का मौका, सैलरी 35 हजार

0

रोज की तरह आज भी हम 5 लेटेस्ट सरकारी नौकरियों की जानकारी के साथ हाजिर हैं। आज की लिस्ट में 10वीं पास से MBA तक किए कैंडिडेट के लिए नौकरियां हैं। 35 साल तक के कैंडिडेट के लिए स्टेट बैंक में मैनेजर पदों पर भर्तियां निकली हैं। 10वीं पास के लिए ITBP में ट्रेलर, गार्डनर समेत 6 तरह के पदों पर 287 भर्तियांं निकली हैं।

इसके साथ ही 56 साल तक के कैंडिडेट के पास CBIC में एडिशनल असिस्टेंट डायरेक्टर बनने का मौका है। फार्मेसी पढ़े स्टूडेंट बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन में ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर अप्लाई करें। सैलरी 35 हजार रुपए महीना है।

अजीतमल में मां-बेटा बुरी तरह से घायल आवारा गोवंश से टकराई बाइक

0

अजीतमल: औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में अनंतराम टोल प्लाजा के पास बाइक सवार आवारा गौवंश से टकरा गया। इससे बाइक सवार मां और बेटा उछल कर दूर जा गिरे। घायल हो गए। आसपास के दुकानदारों ने सूचना हाईवे एम्बुलेंस को दी। सूचना मिलते ही हाईवे की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में मां-बेटा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अजीतमल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल, औरैया रेफर कर दिया।

रास्ते में आवारा गौवंश से टकराई बाइक-अयाना थाना क्षेत्र के सेंगनपुर गांव निवासी अर्पित गुप्ता (22) पुत्र रूप नारायण बुधवार को अपनी मां राम दुलारी को लेकर बाइक से सैफई में स्थित रिश्तेदारी में आयोजित तेरहवीं में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर शाम वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही अनंतराम टोल प्लाजा के पास पहुंचे थे। तभी उनकी बाइक सड़क पर खड़े आवारा गौवंश से जा टकराई।आसपास के लोगों ने घायलों को उठाकर किनारे किया-इससे मां-बेटा उछल कर दूर जा गिरे। बुरी तरह से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने घायल अवस्था में दोनों को उठाया। हाईवे की एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में मां-बेटा को लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अजीतमल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल, औरैया रेफर कर दिया।

औरैया में प्रभावशाली सहयोगियों व धर्म गुरुओं को किया जागरूक:टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए यूनीसेफ के सहयोग से आयोजित हुआ कार्यक्रम

0

औरैया: औरैया के 50 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय सभागार में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को ज़िले के धर्म गुरुओं, प्रभावशाली व सहयोगी व्यक्तियों की बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान धर्मगुरूओं से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग मांगा गया। सीएमओ ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान जनपद में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेहत की बेहतरी के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है, इसलिए टीककारण पर ध्यान दें और शत प्रतिशत टीकाकरण करवाएं।सीएमओ ने बताया कि टीकाकरण से वंचित वैब (वैक्सीन अवॉइडेंस बिहैवियर) झिझक/उदासीन परिवारों को प्रेरित किया जा रहा है। टीकाकरण बच्चे के रोग प्रतिरोधक तंत्र को मजबूत बनाता है और उन्हें विभिन्न जीवाणु तथा विषाणुओं से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है। पांच साल में सात बार टीके लगाए जाते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस कार्य में प्रत्येक परिवार का सहयोग जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ परिवार टीकाकरण को लेकर असहज महसूस करते हैं और उदासीनता बरतते हुए टीकाकरण में भाग नहीं लेते हैं। ऐसे परिवारों को चिह्नित करते हुए उन्हें जागरूक करें।

विभिन्न बीमारियों से लड़ने में टीकाकरण सहायक
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राकेश सिंह ने बताया कि बच्चों को विभिन्न बीमारियों से लड़ने में टीकाकरण सहायक साबित हो रहा है। अभिभावकों को यह बात समझने की आवश्यकता हैं। हालांकि, लोगों में जागरूकता आने से जिले के टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने कहा कि बच्चों का टीकाकरण कराकर बच्चों को एक स्वस्थ जीवन जीने व जानलेवा बीमारियों से बचाने का अधिकार दे सकते हैं।

टीकाकरण कार्ड को सुरक्षित रखना अनिवार्य
डब्ल्यूएचओ से एसएमओ डॉ. चेतन शर्मा ने बताया कि टीकाकरण कार्ड को सुरक्षित रखना है। जब बच्चे को अगले टीकाकरण के लिए केंद्र पर ले जाएं तो टीकाकरण कार्ड जरूर साथ लेकर जाएं और हमेशा टीकाकरण कार्ड साथ रखें। यदि अगले टीकाकरण तारीख के दौरान कहीं यात्रा कर रहे हैं, तो ऐसे में टीकाकरण कार्ड के जरिए देश में कहीं भी अपने बच्चे/गर्भवती का टीकाकरण करा सकते हैं। टीकाकरण के बाद किसी भी प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं को देखने के लिए लाभार्थी केंद्र पर 30 मिनट का इंतज़ार करें , इसके बाद घर वापस जाएं।

बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में उपस्थित शहर काजी आरिफ़ रहमानी ने अपील की कि समाज के हर वर्ग व समुदाय को अपने बच्चों का टीकाकरण निर्धारित समय पर अवश्य कराना चाहिए। साथ ही कहा कि इस्लाम में भी सेहत के विषय में कहा गया है कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही समाज की सेवा कर सकता है और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करता है। लिहाजा दीन के दृष्टिकोण से भी टीकाकरण कराना आवश्यक है। बैठक में उपस्थित प्रभावशाली सहयोगियों सहित एसीएमओ शिशिर पुरी, बीएमसी, एसएम नेट यूनिसेफ , यूएनडीपी के वीसीसीएम सतेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

संवाददाता: शकील अहमद

मॉर्डन मदरसे विकसित करने के उत्तराखंड में ड्रेस कोड लागू होगा

0

उत्तराखंड : उत्तराखंड के मदरसों में ड्रेस कोड लागू होगा। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैदाबा ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हम उत्तराखंड में मॉर्डन मदरसे विकसित करना चाहते हैं, जिसके यह मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने का बड़ा कदम उठाया है। बुधवार को मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने की घोषणा की गई। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैदाबा ने कहा कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के पास अपने 103 मदरसे हैं। और उन 103 मदसरों में से हमने 60 मदरसों को मॉर्डन मदरसे बनाए जाने का निर्णय लिया है। इन मॉर्डन मदरसों की तालीम भी मॉर्डन होगी।

हाथरस दर्दनाक हादसा,घरेलू सिलेंडर फटने से घर में लगी आग मां बेटे की हुई मौत

0

हाथरस। हाथरस दर्दनाक हादसा,घरेलू सिलेंडर फटने से घर में लगी आग मां बेटे की हुई मौत हाथरस के गांव छौक में घरेलू सिलेंडर फटने से घर मे लगी भीषण आग,मां बेटा की हुई मौके पर मौत, पुलिस पहुंची मौके पर शवों को लिया कब्जे में और जांच पड़ताल में जुटी आपको बतादें की थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव छौक में रहने वाले महिला विटामिन देवी 65 वर्ष और उनका बेटा विनोद 35 वर्ष कहीं बाहर गए हुए थे आज शाम को जब वह घर लौटे और दरवाजा खोलकर जैसे ही माचिस की तीली जलाई उन्हें नहीं मालूम था कि गैस सिलेंडर लीकेज है और घर में गैस भरी हुई है, माचिस जलाते हैं घर में आग लग गई और सिलेंडर में धमाका हो गया और माँ-बेटा की मौके पर ही मौत हो गई धमाके की आवाज और आग की लपटें देखकर ग्रामीण तत्काल मौके पर दौड़े और बचाव कार्य शुरू किया वही सूचना पर इलाका पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई जिनके द्वारा आग पर काबू पाया गया पुलिस के द्वारा मां बेटा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

हाथरस से आदिल खान

ब्लाइंड मर्डर केस का 36 घण्टे के अन्दर अनावरण, लूट के इरादे से बुजुर्ग महिला की घर मे घुसकर हत्या करने वाले 02 हत्यारोपी आलाकत्ल सहित गिरफ्तार

0

रायबरेली: ब्लाइंड मर्डर केस का 36 घण्टे के अन्दर अनावरण, लूट के इरादे से बुजुर्ग महिला की घर मे घुसकर हत्या करने वाले 02 हत्यारोपी आलाकत्ल सहित गिरफ्तारअपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 22 नवम्बर 2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 837/22 धारा-302,394,411,120बी,201 भादवि से संबंधित साक्ष्य संकलन एवं विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.रामराज पाल पुत्र शीतलदीन निवासी कप्तान का पुरवा थाना कोतवाली नगर रायबरेली 2.संदीप पुत्र रामसुमेर निवासी बेलाटिकई थाना भदोखर जनपद रायबरेली को थानाक्षेत्र के मामा तिराहे के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।उल्लेखनीय है कि दिनांक 19 नवम्बर 2022 को समय करीब 6.45 बजे थाना कोतावाली नगर क्षेत्रान्तर्गत इन्दिरा नगर निवासी स्नेह कुमारी शुक्ला पत्नी स्व0 विरेन्द्र शंकर शुक्ला उम्र करीब 65 वर्ष की हत्या होने की सूचना उनके भाई सोमप्रकाश के द्वारा कोतवाली नगर पुलिस को दी गयी थी। प्राप्त सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगण द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर/फॉरेंसिक टीम/पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था, घटना के अनावरण हेतु 05 टीमों का गठन किया गया था। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की प्रारम्भ की गयी और गहनता से सभी पहलुओं पर जांच की जा रही थी। ह्युमन एण्ड टेकनिकल इंटेलीजेंस की सहायता से घटना का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया।कडाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त संदीप द्वारा बताया गया कि दिनांक 19 नवम्बर 2022 को मै,रामराज और उनके लड़के विकास के साथ MIG-87 इन्दिरा नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली स्नेह कुमारी शुक्ला के यहां गार्डन की घास काटने/मजदूरी करने के लिये गये थे और सुबह 10.00 बजे से 1.30 बजे तक घास काटने के बाद मै और विकास अपनी मजदूरी लेकर कप्तान का पुरवा चले गये और उसके 01 घण्टे बाद रामराज भी वापस आ गये । रामराज पहले से ही स्नेह कुमारी शुक्ला को जानते थे उनके यहां मजदूरी करने आया-जाया करते थे । रामराज के द्वारा मुझे और विकास को बताया गया कि स्नेह कुमारी शुक्ला के पास बहुत पैसा है और अकेले रहती है यदि इन्हे मार दिया जाये तो अच्छा खासा धन मिल सकता है। इसी बात को मैने और विकास ने अपने दिमाग मे रखकर लूट की योजना बनाई और शाम 4.00 बजे मै और विकास घर से निकल कर शराब के ठेके पर आये और शराब पिये तथा सीसीटीवी कैमरे मे रिकार्ड न हो इसके लिये बचते बचाते बीरबल के अस्पताल के पीछे झांडियों से छिपते हुये रस्तोगी के खण्डहर की बाउन्डरी फांद कर स्नेह कुमारी शुक्ला के घर मे घुसे और उनका दरवाजा खटखटाया। स्नेह कुमारी शुक्ला हमें पहले से जानती/पहचानती थी इसलिये उन्होने दरवाजा खोल दिया और जैसे ही स्नेह कुमारी शुक्ला ने दरवाजा खोला तो विकास ने स्नेह कुमारी का मुंह अपने हथेली मे जोर से दबा लिया और हम दोनों मिलकर उन्हे घसीटते हुये किचन तक ले गये, वहां नीचे जमीन पर लिटा दिया। मैने स्नेह कुमारी शुक्ला के हाथ को पकड़ रखा था और पास मे ही रखे चाकू से विकास ने स्नेह कुमारी शुक्ला की गर्दन काट दी जब खून निकलने लगा और वह बेहोश हो गयी तो हम दोनों ने घर मे रखे बक्से और अलमारी को खंगाला तो बक्से से केवल 6000/- रुपये मिले तथा एक मोबाइल मिला जो विकास ने अपने पास रख लिया था । किसी को शक ना हो, इसलिये हम लोगों ने घर का सारा सामान बिखरा दिया ताकि लोगों को लगे की कोई चोरी करने घर मे घुसा था । इसके बाद हम लोग जिस रास्ते से घर मे घुसे थे उसी रास्ते से वापस चले गये, जो रुपये वहां से मिले थे उन्हे हम लोगों ने आपस मे बांट लिया जिसमें मुझे 2000/-, विकास को 3000/- और रामराज को 1000/- रुपये मिला था और वह मोबाइल विकास ने अपने पास रखा हुआ है ।                      नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1.रामराज पाल पुत्र शीतलदीन निवासी कप्तान का पुरवा थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।
2.संदीप पुत्र रामसुमेर निवासी बेला टिकई थाना भदोखर जनपद रायबरेली ।
*नाम पता फरार अभियुक्तः-*
3.विकास पुत्र रामराज पाल निवासी कप्तान का पुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली ।                           बरामदगी1500/- रुपये नकद लूट के संदीप के पास से ।                                                                         600/-रुपये नकद रामराज के पास से
01 अदद आलाकत्ल चाकू घटना मे प्रयुक्त संदीप की निशादेही पर

1. प्रभारी निरीक्षक श्री राघवन सिंह थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।                                                        2. निरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर रायबरेली
3. उप-निरीक्षक श्री प्रवीर कुमार गौतम प्रभारी सर्विलांस/ एसओजी रायबरेली
4. उप-निरीक्षक श्री मनोज कुमार थाना कोतवाली नगर रायबरेली
5. उप-निरीक्षक श्री राजबहादुर थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।
6. मुख्य आरक्षी श्री संतोष सिंह एसओजी टीम रायबरेली
7. मुख्य आरक्षी चालक श्री अरुण सिंह एसओजी टीम रायबरेली
8. आरक्षी श्री दुर्गेश सिंह सर्विलांस टीम रायबरेली ।
9. आरक्षी श्री पंकज सिंह एसओजी रायबरेली ।
10. आरक्षी श्री कौशल किशोर एसओजी रायबरेली ।
11. आरक्षी श्री अमित कुमार सिंह एसओजी रायबरेली ।
12. आरक्षी श्री राजीव शुक्ला एसओजी रायबरेली ।
13. आरक्षी श्री विकास पाण्डेय सर्विलांस रायबरेली ।
14. आरक्षी श्री राहुल पाल एसओजी रायबरेली ।
15. आरक्षी श्री सौरभ पटेल सर्विलांस टीम रायबरेली ।
16. आरक्षी श्री शक्ति सिंह थाना कोतवाली नगर रायबरेली
17. आरक्षी श्री सौरभ यादव थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।
18. आरक्षी मनीष यादव थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा घटना को 36 घण्टे के अन्दर अनावरण करने पर एसओजी/सर्विलांस/कोतवाली नगर पुलिस टीम को 25000/-रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है।

*चंडीगढ़ में लव जिहाद, युवक ने घर में घुसकर की युवती की हत्‍या

0

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में लव जिहाद, युवक ने घर में घुसकर की युवती की हत्‍यार, धोखा और मर्डर: चंडीगढ़ में दहलाने वाली वारदात, मुस्लिम युवक ने झूठ बोलकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया, पर्दाफाश होने पर की हत्या.

 

धनबाद में हर दिन 10-15 करोड़ के कोयले की हो रही चोरी, इन इलाकों में सबसे अधिक अवैध तस्करी

0
वर्तमान में बीसीसीएल हर दिन औसतन एक लाख टन कोयले का उत्पादन कर रहा है. वहीं दूसरी ओर एक अनुमान के अनुसार, इसका करीब 10-15 फीसदी हिस्सा चोरी हो जा रहा है.धनबाद वर्तमान में बीसीसीएल हर दिन औसतन एक लाख टन कोयले का उत्पादन कर रहा है. वहीं दूसरी ओर एक अनुमान के अनुसार, इसका करीब 10-15 फीसदी हिस्सा चोरी हो जा रहा है. झरिया, निरसा व बाघमारा कोयलांचल स्थित बीसीसीएल की विभिन्न कोलियरियां अवैध धंधेबाजों के सॉफ्ट टारगेट हैं.जानकारी के अनुसार, झरिया के एनटी-एसटी, ऐना, बस्ताकोला, कुइंया, भौंरा फोर ए पैच, पाथरडीह व टासरा तथा बाघमारा क्षेत्र के गजलीटांड़, मुराइडीह, बनेडीही, सोनारडीह, चैतुडीह, तेतुलमारी, एकेडब्ल्यूएम, शताब्दी परियोजना क्षेत्रों समेत आस-पास के इलाकों में बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध कारोबार चल रहा है. खास बात यह कि यह सब ना केवल रात में, बल्कि दिन में भी बिना किसी भय के हो रहा है.

बिहार में 24 घंटे में तीन बड़े हादसे , 13 लोगों की मौत , कई गंभीर रूप से घायल .

0

विहार : हाजीपुर में बेकाबू ट्रक ने 30 लोगों को सीवान में फिर दिखा रफ्तार का कहर .भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत . सोनपुर मेला में बड़ा हादसा . झूला टूटने से 4 लोग घायल बिहार में पिछले 24 घंटे में तीन बड़े हादसे हुए . पहला हादसा वैशाली में हुआ , जहां नशे में धूत ड्राइवर ने 30 लोगों को कुचल दिया . इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई . अब ऐसे में सवाल है कि आखिर शराबबंदी वाले बिहार में लगातार शराब की वजह से हादसे क्यों हो रहे हैं . वहीं , दूसरा हादसा सीवान में हुआ , जहां बेकाबू गाड़ी ने तीन लोगों की जान ले ली . तीसरा हादसा सोनपुर में हुआ , जहां झूला टूटने से 4 लोग घायल हो गए . वैशाली में रफ्तार का कहर देखने को मिला है , जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया . हादसे में कई बच्चे सहित 10 लोगों की मौत हो गई है . वहीं , हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है . घटना महनार – हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर 28 टोला की है . रात 8:30 से 9:00 के बीच महनार मोहद्दीनगर एसएच पर स्थित ब्रह्मस्थान के पास लोग भुइयां बाबा के पूजा के दौरान नेवतन पूजा कर रहे थे . इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को रौंद दिया . घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है .सीवान में आज फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला , जहां सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है . घटना सराय एपीके निजाम की है . बताया जाता है कि एक अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से टकरा गई और ये हादसा हो गया . फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है . आपको बता दें कि कल छाप में हुए सड़क हादसे में एक मौत हो गई थी और 6 लोग जक्मी हो गए थे . तीसरा हादसा विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में पेश आया . यहां , तारामाची झूले का केबिन टूट गया . इस दौरान केबिन में 4 लोग बैठे हुए थे , जो केबिन टूटने के बाद गिर पड़े . यह भी जानकारी मिल रही है कि हादसे के दौरान एक युवक बिजली के तार से टकरा गया . जिसके बाद युवक गंभीर घायल हो गया . छुट्टी का दिन होने के चलते सोनपुर मेले में काफी भीड़ थी . हादसे के बाद मेले के एक हिस्से में भगदड़ मच गई . पुलिस ने उसी वक्त मामले को संभाला , नहीं तो भगदड़ के चलते स्थिती बिगड़ सकती थी . हादसे के बाद पुलिस ने झूला चलाने वाले युव को भी हिरासत में ले लिया है . कुछ लोगों का यह भी कहना है कि केबिन में बैठे लोग उछल कूद रहे थे , जिसके चलते यह हादसा हुआ है .

विहार सम्वाददाता रंजीत राणा

वैशाली हादसे को लेकर बड़ी खबर . नशे की हालत में ड्राइवर ने 30 लोगों को कुचला .एक बार फिर शराबबंदी पर उठ रहे हैं सवाल

0

वैशाली। वैशाली हादसे को लेकर बड़ी खबर . नशे की हालत में ड्राइवर ने 30 लोगों को कुचला .एक बार फिर शराबबंदी पर उठ रहे हैं सवाल वैशाली में रफ्तार वैशाली:का कहर देखने को मिला है. जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया. हादसे में कई बच्चे सहित 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. घटना महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर 28 टोला की है. बताया जा रहा है महनार मोहद्दीनगर एसएच पर स्थित ब्रह्मस्थान के पास लोग भुइयां बाबा के पूजा के दौरान नेवतन पूजा कर रहे थे. इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को रौंद दिया. हादसे के बाद इलाके में तनाव देखा गया. जिसके बाद डीएम, एसपी, स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री के समझाने पर आक्रोशित लोग शांत हुए. बताया जा रहा है कि नशे की हालत में ड्राइवर ने 30 लोगों को कुचला है. जिसके बाद एक बार फिर बिहार में शराबबंदी पर सवाल उठ रहे हैं.सवालों में बिहार की ‘शराबबंदी’!ऐसी शराबबंदी का क्या मतलब ? शराबबंदी लागू करने में प्रशासन विफल? शराब कब तक बनेगी हादसे की वजह ? हादसे से होने वाली मौत का जिम्मेदार कौन? बिहार में कैसे मिल रही है शराब ?पुलिस ने मौके से 8 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं, गंभीर रूप से 4 घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. ट्रक में कई घंटों तक फसें घायल चालक को भी बचाया गया. पीड़ित परिवारों को 20-20 हजार रुपए नगद प्रदान की गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था. हादसा तब हुआ जब ट्रक हाजीपुर से महनार की ओर जा रहा था. अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पीपल के वृक्ष से टकरा गया. जहां पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे. जिसमें 6 बच्चियों समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए पटना रेफर किया गया.चंद मिनटों में ही खुशियां मातम में बदल गईभुइया बाबा के पूजन के लिए सभी लोग स्थानीय लोग पीपल वृक्ष के नीचे बरहम बाबा के स्थान पर जमा हुए थे. जहां पूजा अर्चना की जा रही थी. वहीं, बच्चे बेहद खुश थे. तभी अचानक चंद मिनटों में सब कुछ तहस नहस हो गया. खुशियां मातम में तब्दील हो गई और इस घटना में 6 बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई.मृतकों में 8 वर्षीय बरसा कुमारी, 12 वर्षीय सुरुचि कुमारी, 8 वर्षीय अनुष्का, 8 वर्षीय शिवानी, 8 वर्षीय संजय राय, 10 वर्षीय खुशी कुमारी, 20 वर्षीय चंदन कुमार, 10 वर्षीय कोमल कुमारी, 17 वर्षीय सतीश कुमार शामिल है. भुइया बाबा का पूजा स्थानीय बल्ली राय के परिवार में आयोजित किया गया था.वैशाली एसपी मनीष ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 8:30 से 9:00 के बीच ये घटना घटी है. सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जो कानूनी प्रक्रिया है वह की जा रही है. सभी को वैधानिक रूप से जो सहायता प्रदान की जा सकती है वह की जा रही है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन इस पर काम कर रहा है. लोगों ने जो मांग रखी है वह बात हम लोगों ने सुनी है और जो भी वैधानिक रूप से किया जा सकता है वह किया जा रहा है. जो भी नियम है एनएच हाईवे पर हादसा उस नियम के तहत काम किया जा रहा है. आगे सड़क सुरक्षा पर हम लोग काम करेंगे. ट्रक चालक अभी अचेत अवस्था में है उस मामले में भी कार्रवाई की जाएगी.वैशाली हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू ने दुख जताया और लिखा कि वैशाली, बिहार में हुई सड़क दुर्घटना में बच्चों समेत कई लोगों के हताहत होने की ख़बर अत्यंत पीड़ादायक है. मैं इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहन शोक संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.PM मोदी ने हादसे पर शोक जताया है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति जताई संवेदना. मरने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख सहायता राशि और घायलों को 50 हजार की सहायता देने ऐलान किया.वैशाली हादसे पर ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक द्वारा बच्चों सहित कई लोगों को कुचलने की घटना से मर्माहत हूं. मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है तथा उन्हें 5- 5 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा. घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी हादसे पर शोक जताया और कहा कि रात्रि हाजीपुर में एक सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु की हृदयविदारक खबर से मर्माहत हूं. शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने कामना करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति व उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

लखनऊ डेस्क एडिटर:प्रीती शुक्ला