Saturday, March 15, 2025
Home Blog Page 681

कश्मीर मुठभेड़ में लश्करे तैयबा का आतंकी मारा गया

0

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को मार गिराया गया।पुलिस ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जब सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे तो आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। सेना ने जब जवाबी कार्रवाई की तो कुलगाम का लश्कर आतंकी सज्जाद तांत्रे को गोली लगी। उसे एसडीएच बिजबेहरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को बिजबेहरा के चेकी डूडू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी।

लखनऊ डेस्क एडिटर:प्रीती शुक्ला

महामना एक्सप्रेस से टकराई बाइक धूं-धूं कर जली,जौनपुर 40मिनट रुकी रही ट्रेन

0

जौनपुर: दिल्ली से वाराणसी जा रही महामना एक्सप्रेस से बाइक टकरा जाने से बाइक धूं-धूं कर जल गई। इस दौरान घटनास्थल पर ट्रेन करीब आधा घण्टा रुकी रही। सूचना पर पहुँचे जीआरपी सिपाहियों, ट्रेन चालक व ग्रामीणों के प्रयास से ट्रेन में फंसे बाइक को निकाला गया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। घटना बक्शा थाना व स्टेशन से करीब दो किलोमीटर पश्चिम बेलापार गांव के समीप शनिवार सुबह साढ़े सात बजे हुई। घटना के दौरान गेट नम्बर 17 सी पर एक युवक बाइक संख्या यूपी 72 ए ए 5897 से जबरन रेलवे लाइन पार करने का प्रयास कर रहा था। बाइक रेलवे लाइन के बीचोबीच जाकर बुरी तरह फंस गई। उसी दौरान दिल्ली से वाराणसी जा रही महामना एक्सप्रेस डाउन 22418 आ रही थी। ट्रेन को देख युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया। ट्रेन में फंसी बाइक करीब सौ मीटर से अधिक घसीटते हुए एक इन्टर कालेज के पास रुकी। पेट्रोल के कारण बाइक जलकर राख हो गई। ट्रेन चालक ने ट्रेन रोकते हुए घटना की जानकारी स्टेशन पर दी। थोड़ी ही देर में जीआरपी पुलिस टीम पहुँच गई। ट्रेन चालक, पुलिस टीम व ग्रामीणों के अथक प्रयास से ट्रेन में फसें बाइक को निकाला गया। बक्शा स्टेशन अधीक्षक के अनुसार ट्रेन करीब 40 मिनट बाद गंतब्य को रवाना हुई।

नहीं रहीं एक्ट्रेस तबस्सुम, 78 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन

0

मुंबई।नहीं रहीं एक्ट्रेस तबस्सुम, 78 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन। हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस तबस्सुम का निधन हो गया है. तबस्सुम 78 साल की थीं. शुक्रवार देर शाम को तबस्सुम को कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसकी वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया. साल 1947 में तबस्सुम गोविल ने बेबी तबस्सुम के नाम से अपने करियर की शुरुआत की थी.तबस्सुम को खास लोकप्रियता उनके शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ से हासिल हुई थी।

लखनऊ डेस्क एडिटर: प्रीती शुक्ला 

सीडीओ बोले- आज विज्ञान का युग है, प्रतिस्पर्धी बनें छात्र, औरैया में लगी विज्ञान प्रदर्शनी:बच्चों के मॉडल को सीडीओ ने सराहा

0

दिबियापुर दिबियापुर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचारों से संबंधित विभिन्न माडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने किया। उन्होंने बच्चों को संबोधन करते हुए कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है।वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है।विज्ञान प्रदर्शनी में सभी के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र प्रोडक्शन ऑफ हाइड्रोजन गैस, वायरलेस मोबाइल चार्जर, न्यूरॉन मॉडल, इफेक्ट ऑफ डैम, प्रोबेबिलिटी कैसीनो, थ्योरम ऑफ़ ज्योमेट्री मॉडल, फायर डिडेक्टर, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट, इकोसिस्टम, फ्लड अलार्म,डीएनए आधारित एवं जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया।

300 से ज्यादा बच्चों ने किया प्रतिभाग-विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न आकर्षक एवं महत्वपूर्ण मॉडलों की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया। तीन सौ से भी अधिक संख्या में विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। विज्ञान प्रदर्शनी के समापन के दौरान विद्यालय के संस्थापक संतोष पांडे एवं आशा पांडे तथा विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर दिनेश पांडे एवं डॉ. सोनम पांडे ने बच्चों के इस प्रयास को सराहा एवं विज्ञान के क्षेत्र में चीजों को कर के समझने की इस पहल को उनके भविष्य के लिए उपयोगी बताया।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ कश्यप, उप-प्रधानाचार्य प्रशांत पुरवार एवं समस्त शिक्षक मौजूद रहे। विज्ञान प्रदर्शनी में अशोक कुमार, बलवंत सिंह यादव, लाखन सिंह राजपूत, संतोष शुक्ला, डॉ राकेश सिंह, डॉ इफ्तिखार हसन ने बच्चों के मॉडल की सराहना की।

संवाददाता: शकील अहमद

खबरों का विस्तार 7 भारत न्यूज के साथ

0

लखनऊ- श्री सुविधा फाउंडेशन ट्रस्ट ने लोगों से ठगी की,चैरिटी म्यूजिक कॉन्सर्ट कराने वाली कंपनी फरार,कल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होना था कार्यक्रम,करोड़ों रुपए की ठगी करके कंपनी हुई फरार,बुक माय शो पर टिकट मिलना हुआ बंद,कंपनी का सभी डाटा ऑनलाइन दिखना हुआ बंद,टाइगर श्रॉफ, सनी लियोनी, हिमेश रेशमिया को होना था शामिल,समीर शर्मा और विराज त्रिवेदी का फोन स्विच ऑफ,499 रुपए से लेकर 6 हजार रुपए तक में टिकट बेचा था,इवेंट से 1 दिन पहले फरार हुआ कंपनी का मालिक।

लखनऊ- यूपी पुलिस में सभी तरह की छुट्टियों पर रोक,मेडिकल इमरजेंसी के अलावा सभी छुट्टियों पर रोक,फील्ड में तैनात पुलिस वालों को अब छुट्टी नहीं मिलेगी,अगले आदेश तक यूपी पुलिस में छुट्टियों पर रोक,उपचुनाव, नगर निकाय चुनाव को लेकर फैसला।

लखनऊ- सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की याचिका खारिज,हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से भदौरिया की याचिका खारिज,गिरफ्तारी से स्टे के लिए याचिका दाखिल की गई थी,कोर्ट ने कहा एंटीसिपेटरी बेल दाखिल कर सकते हैं।

मैनपुरी- सपा प्रमुख अखिलेश यादव का संबोधन,नेताजी जनता के लिए संघर्ष करते रहे – अखिलेश,‘देश के एकलौते नेता थे जिन्हें धरतीपुत्र कहा गया’,ये चुनाव बिना नेताजी के होने जा रहा है- अखिलेश,सबका लगाव नेताजी के साथ रहा है- अखिलेश यादव,यहां बहुत से बुजुर्ग नेताजी के साथ संघर्ष किए हैं- अखिलेश,यहां बहुत से लोगों ने नेताजी के साथ लाठी खाई- अखिलेश,लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है – अखिलेश यादव,हम नेताजी के विचार लेकर सबके पास जा रहे- अखिलेश,पूरे देश की नजर मैनपुरी के चुनाव पर है – अखिलेश,नेताजी ने मैनपुरी को पहचान दी- अखिलेश यादव,मैनपुरी ने नेताजी को नेताजी बनाया- अखिलेश यादव,एक-एक वोट समाजवादी पार्टी को देना है – अखिलेश।

मुरादाबाद- महिला प्रोफेसर की वीडियो बनाने का मामला, पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को किया गिरफ्तार, आरोपी ने छुपकर महिला की वीडियो बनाई थी, मझोला थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, मुरादाबाद के केजी के कॉलेज का मामला.

हमीरपुर- हमीरपुर में अवैध मौरंग खनन पर कार्रवाई, खदानों पर 18 पोकलैंड मशीनें सीज की गईं, 48 ओवरलोड ट्रकों का चालान किया गया, मौके पर 8 ट्रक को पुलिस ने सीज कर दिया, डीएम और एसपी ने फोर्स के साथ छापेमारी की, हमीरपुर में मौरंग के अवैध खनन की खबर दिखाई थी, BJP विधायक मनोज प्रजापति ने CM को पत्र लिखा था, हमीरपुर के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे, अवैध खनन, अवैध परिवहन का आरोप लगाया था.

चन्दौली– डंपर और कार में जोरदार टक्कर, कार सवार 2 की मौत, चार घायल, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, बिहार लौटते समय हुआ भीषण हादसा, सदर कोतवाली के नवीन मंडी की घटना.

सैफई- शिवपाल यादव ने बुलाई सैफई में अहम बैठक, जसवंतनगर,मैनपुरी के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई, डिंपल यादव के चुनाव की रणनीति बनाएंगे शिवपाल, चुनाव प्रचार के लिए नेताओं,कार्यकर्ताओं को बुलाया, डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत के लिए लगे शिवपाल।

सीतापुर- बीजेपी विधायक मनीष रावत का कटा चालान,चौकी इंचार्ज पर विधायक हुए आग बबूला,विधायक ने यातायात नियमों का किया था उल्लंघन,विधायक ने CO से फ़ोन पर दारोगा की शिकायत की,सिधौली सीट से बीजेपी विधायक है मनीष रावत,कमलापुर थाना इलाके के मास्टबाग चौकी का मामला।

मुजफ्फरनगर- इलाहाबाद हाईकोर्ट से विक्रम सैनी को राहत,हाईकोर्ट ने नियमित तौर पर सैनी को जमानत दी,सजा पर रोक लगाने के मामले में सोमवार को सुनवाई,जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच का आदेश।

अमरोहा– नशे में शिक्षामित्र ने स्कूल में मचाया उत्पात, प्राथमिक विद्यालय में जमकर किया हंगामा, प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट,अभद्रता की, शिक्षामित्र ने बच्चों के सामने गाली-गलौज की, नशे की हालत में स्कूल की कुर्सियां तोड़ी, स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, प्रधानाध्यापक ने शिक्षामित्र के खिलाफ दी तहरीर, गंगेश्वरी के प्राथमिक विद्यालय फरोटा का मामला.

मुरादाबाद-स्कूल में बच्चों से काम करवाने का मामला,बाल कल्याण समिति ने लिया मामले का संज्ञान,BSA से 25 तारीख तक मांगी पुरे मामले की रिपोर्ट,छात्राओं की बेरहमी से महिला टीचर ने पिटाई की थी,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल,अमरपुर विद्यालय का बताया जा रहा वायरल वीडियो।

आगरा- नगर पंचायत चेयरमैन को दबंगई पड़ी भारी,चेयरमैन और EO की मारपीट का मामला,चेयरमैन के खिलाफ एक और केस हुआ दर्ज,सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज,पुलिस से अभद्रता करने का भी केस दर्ज,महिला कांस्टेबल से की थी मारपीट,अभद्रता,चेयरमैन का भाई और पुत्र भी केस में नामजद,चेयरमैन के भाई और पुत्र भी गिरफ्तार किए गए,फतेहाबाद नगर पंचायत का मामला।

बलिया- महिला PCS अधिकारी को धमकाने का मामला, डीएम पर मामले को दबाने का आरोप, मौजूद कुलसचिव से ही आख्या मांगी, कुलसचिव की मौजूदगी में धमकाया गया-अधिकारी, कार्यालय में महिला PCS अधिकारी से हुई अभद्रता, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का मामला.

बांदा- जनपद में लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप,जिले में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 105,स्वास्थ्य टीम को 6 घरों में मिला डेंगू का लार्वा,विभाग ने डेंगू का लार्वा मिलने पर थमाया नोटिस,स्वास्थ्य विभाग ने 24 लोगों को थमाया नोटिस,जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार ने जानकारी दी।

मुजफ्फरनगर- उपचुनाव में पूर्व BJP विधायक का बयान,विक्रम का RLD प्रत्याशी मदन पर बयान,बाहुबली को हम बस में बैठा देंगे-विक्रम सैनी,‘बाहुबली मुंह लटकाता अपने घर चला जाएगा’,महिला से पिटकर जाएगा बाहुबली- विक्रम सैनी,बीजेपी के चुनाव कार्यालय पर दिया बयान।

मथुरा- मथुरा में मिली युवती की लाश की अबतक पहचान नहीं,सूटकेस में मिली लाश की अबतक पहचान नहीं,यमुना एक्सप्रेस-वे किनारे सूटकेस में लाश मिली थी,हत्या के बाद सूटकेस में लाश बंद की गई थी,युवती के बारे में अबतक कोई जानकारी नहीं मिली,मथुरा में इस समय हत्या, लूट की कई घटनाएं,मथुरा में अपराध नियंत्रण नहीं कर पा रही पुलिस।

मेरठ- युवक को सऊदी भेजने के नाम पर ठगी,नकली ड्राइविंग लाइसेंस देकर युवक को सऊदी भेजा,एजेंड ने फर्जी लाइसेंस के नाम पर 1.5 लाख ठगे,पैसे मांगने पर एजेंड गोली मारने की दे रहा धमकी,चौकी इंचार्ज पर 30 हज़ार लेकर साठगांठ का आरोप,पीड़ित ने अधिकारियों से मामले की शिकायत की,मेरठ थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र का मामला।

हाथरस- उपनिरीक्षक और हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर,लापरवाही बरतने पर किया लाइन हाजिर,एसपी ने दोनों को किया लाइन हाजिर,एसपी देवेश कुमार पांडे ने किया था भ्रमण,SP की कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप,मंडी समिति पर तैनात दारोगा,कांस्टेबल निलंबित।

कानपुर- दारोगा अनूप सिंह आत्महत्या का मामला,थाने में तैनात महिला सिपाही पर FIR दर्ज,महिला सिपाही को किया गया निलंबित,अनूप सिंह,महिला सिपाही के बीच था प्रेम-प्रसंग,महिला सिपाही पर ब्लैकमेल करने का आरोप,ब्लैकमेलिंग के चलते दारोगा ने की थी आत्महत्या,अनूप सिंह की पत्नी की तहरीर पर दर्ज़ हुई FIR।

इटावा- शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की,डिंपल यादव के चुनाव प्रचार के लिए बैठक की,एसएस मेमोरियल स्कूल में जुटे नेता, कार्यकर्ता,शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश,डिंपल यादव के लिए प्रचार करने के निर्देश दिए,शिवपाल ने डिंपल के पक्ष में मतदान की अपील की,कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव प्रचार करें- शिवपाल,सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए प्रचार करें- शिवपाल।

उन्नाव- कंपोजिट ग्रांट से अग्निशमन यंत्र रिफिल मामला,सीडीओ ने बीएसए को पत्र लिखकर सवाल किया,आप द्वारा मामले में क्या कार्रवाई की गई- CDO,अग्निशमन यंत्र रिफिल में ABSA ने खेल किया था,कार्रवाई की रिपोर्ट और तथ्यात्मक आख्या मांगी,बाजार से कई गुना अधिक दाम हुआ था भुगतान,सफीपुर एबीएसए के भ्रष्टाचार को छिपा रहे BSA।

मिर्जापुर- आवास पर मृत मिले बिजली विभाग के मुख्य अभियंता,सरकारी आवास पर आरबी कटियार मृत मिले,सरकारी आवास पर बंद कमरे में मिला शव,आरबी कटियार की हार्ट अटैक से मौत की आशंका,लखनऊ जिले के रहने वाले थे आरबी कटियार।

कानपुर- जुआरी संदीप पाल पर पुलिस का शिकंजा,बर्रा थाना में खोली गई संदीप की हिस्ट्रीशीट,संदीप पर जल्द होगी गैंगस्टर की कार्रवाई,संदीप जुआरी होने के साथ ही अपराधी भी है,पुलिस कमिश्नर ने दिए थे कार्रवाई के आदेश।

सैफई– सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया,रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर नमन किया,अखिलेश यादव ने ट्वीट कर नमन किया।

देहरादून- 25 मेगावाट तक सौर ऊर्जा प्लांट नई स्कीम, प्लांट लगाने वालों को बड़ी राहत देने की तैयारी, स्टेट सोलर पॉलिसी 2022 लागू करने जा रही सरकार, सचिव ऊर्जा आर. मीनाक्षी सुंदरम ने ड्राफ्ट जारी किया, स्थानीय युवाओं को 70 प्रतिशत रोजगार मिलेगा, नई पॉलिसी में स्थानीय युवाओं को रोजगार की गारंटी

टिहरी गढ़वाल– टिहरी गढ़वाल में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने घायलों को किया सकुशल रेस्क्यू, कार सवार 3 लोग हादसे में हुआ गंभीर घायल, बद्रीनाथ जाते समय गूलर पुल के पास हादसा.

दिल्ली- यूनेस्को भारत अफ्रीका हैकाथॉन 2022 का आयोजन,22 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगा कार्यक्रम,PM मोदी और CM योगी आदित्यनाथ का आगमन प्रस्तावित,प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 25 नवंबर को PM पहुंचेंगे GBU,24 नवंबर को CM योगी पहुंच कर तैयारियों का जायजा लेंगे,विदेश, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से कार्यक्रम,41 देशों के छात्र-छात्राओं के आने की संभावना।

दिल्ली– उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा,कल दिल्ली आएंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी,3.45 बजे CM पुष्कर सिंह धामी पहुंचेंगे एयरपोर्ट,दिल्ली नगर निगम में चुनाव प्रचार करेंगे CM,सोमवार को वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे सीएम।

मुंबई– वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ अकाउंट की सालाना बैठक,वर्ल्ड कांग्रेस में गौतम अडानी मुख्य अतिथि,WCA अकाउंट से संबंधित सबसे बड़ा संगठन,अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का संबोधन।

जेट्रोफा का फल खाने से प्राथमिक व जूनियर स्कूल के 12 बच्चे बीमार, नौ ट्रामा सेंटर में भर्ती।

0

अयोध्या।जिले के तारुन ब्लॉक के गयासपुर गांव में जेट्रोफा का फल खाने से 12 बच्चे बीमार हो गए हैं, जिनमें से नौ को दर्शननगर स्थित मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की स्थिति सामान्य बताई गई है।पूरे घटनाक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गयासपुर के शिक्षकों की लापरवाही भी सामने आई है। आरोप है कि बीमार पड़ने पर बच्चों के इलाज के बजाए घर भेज दिया गया।जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गयासपुर गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कुछ बच्चे भोजन अवकाश के दौरान स्कूल के पीछे चले गए। जहां जेट्रोफा के पेड़ लगे हुए थे।बच्चों ने अनजाने में जेट्रोफा के फल खा लिए। कुछ देर बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को सूचना दिए बगैर घर भेज दिया। बच्चे घर पहुंचे तो उनकी तबीयत खराब होने लगी। अभिभावकों को जब जेट्रोफा फल खाने की जानकारी हुई तो आनन-फानन में निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे। जहां नौ बच्चों की तबियत ज्यादा बिगड़ गई तो परिवार वाले उन्हें दर्शननगर मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां सभी का इलाज चल रहा है, जिसमें सुमित, सनि, शिंवांग, सत्यम, शिवम, सौरभ, विकास, देवेंद्र और मोहनी शामिल है।सभी को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। जहां सभी खतरे से बाहर बताए गए हैं। इस संबंध में बीएसए संतोष कुमार राय से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।

अयोध्या संवाददाता: छलिया दुबे

यमुना एक्सप्रेस-वे पर सूटकेस में मिली 22 साल की लड़की

0

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर सूटकेस में मिली 22 साल की लड़की की लाश।उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे के पास एक अज्ञात लड़की का शव बरामद किया गया है। लड़की का शव लाल रंग के ट्रॉली बैग में मिला है जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। मृत लड़की की उम्र 22 साल बताई जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

लखनऊ डेस्क एडिटर: प्रीती शुक्ला 

अंग्रेजी में बताइए , हमें कुछ समझ नहीं आया।

0

नई दिल्ली: न्यायमूर्ति केएम जोसेफ और न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय की पीठ ने याचिकाकर्ता शंकर लाल शर्मा, जो एक बुजुर्ग व्यक्ति हैं, को कानूनी सहायता के लिए वकील प्रदान किया, क्योंकि उन्हें यह समझ में नहीं आया कि अदालत क्या कह रही है।हम समझ नहीं पा रहे हैं कि आप क्या कह रहे हैंजैसे ही शंकर लाल शर्मा का मामला उठाया गया, उन्होंने हिंदी में बहस करना शुरू कर दिया, यह कहते हुए कि उनका मामला शीर्ष अदालत सहित विभिन्न अदालतों में गया है, लेकिन उन्हें कहीं से कोई राहत नहीं मिली है। इस पर न्यायमूर्ति जोसेफ ने शर्मा से कहा, ‘हमने मामले की फाइल पढ़ ली है। यह एक बहुत ही जटिल मामला है, लेकिन हम समझ नहीं पा रहे हैं कि आप क्या कह रहे हैं।’अदालत की भाषा अंग्रेजी है न्यायाधीश ने कहा, ‘इस अदालत की भाषा अंग्रेजी है। अगर आप चाहें तो हम आपको एक वकील प्रदान कर सकते हैं जो आपके मामले में बहस करेगा।’ अतिरिक्त सालिसिटर जनरल माधवी दीवान, जो एक अन्य अदालत में पेश हो रहे थे, शर्मा की मदद के लिए दौड़े और उन्हें बताया कि बेंच क्या कह रही है।पीठ ने याचिकाकर्ता को मुहैया कराया वकीलशर्मा से बात करने के बाद, दीवान ने पीठ से कहा कि याचिकाकर्ता कानूनी सहायता वकील रखने के अदालत के प्रस्ताव को स्वीकार करने को तैयार है, जो उसके मामले में बहस कर सके। इसके बाद पीठ ने शर्मा के ठीक पीछे बैठे एक अन्य वकील से पूछा कि क्या वह याचिकाकर्ता की मदद कर सकते हैं। वकील के सहमत होने के बाद, पीठ ने वकील से कहा: ‘आशा है, आप इसे मुफ्त में कर रहे हैं।’ इस पर वकील ने कहा, ‘हां मैं इसे निःशुल्क करूंगा।’ पीठ ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए 4 दिसंबर की तारीख तय की और वकील से मामले की फाइल देखने को कहा।

लखनऊ डेस्क एडिटर: प्रीती शुक्ला

प्रयागराज कीडगंज थाना अंतर्गत परेड ग्राउंड में हुई मुठभेड़!

0

प्रयागराज। प्रयागराज 4 थानों की फोर्स मौजूद प्रयागराज कीडगंज थाना अंतर्गत परेड ग्राउंड मे बाइक सवार तीन अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ मुखबिर द्वारा मिली थी सूचना के तीन संदिग्ध व्यक्ति परेड ग्राउंड के पास है जो दिनांक 15 .11. 2022 को थाना कीडगंज क्षेत्रान्तर्गत लूट व हत्या के प्रयास की घटना कारित करने वाले 03 अपराधियों है के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में 02 घायल व 01 गिरफ्तार अपराधियों से मुठभेड़ थाना कीडगंज प्रभारी निरीक्षक राम मूर्ति यादव,अतरसुइया थाना प्रभारी योगेश प्रताप सिंह, बैरहना चौकी प्रभारी राजू कृष्ण सिंह,नाका चौकी प्रभारी बलवंत यादव,उप निरीक्षक मोहम्मद खालिद खान अपने पूरे बल के साथ मौजूद सूचना मिलने पर एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा, नगर क्षेत्राधिकारी बैरहना संजय सिंह, व थाना दारागंज प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, मुट्ठीगंज प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार चौबे मौके पर मौजूद कुछ देर बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर आकर जांच में जुटी।

प्रयागराज संवाददाता :  अंशिका दुबे

राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी , इंदौर में मिले खत से हड़कंप!

0

इंदौर : देश के सबसे स्वच्छ शहर का लगातार 6 बार तमगा हासिल कर चुके इंदौर शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है . दरअसल इस शहर में कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है . राहुल गांधी के उड़ाने वाली इस धमकी से जुड़ा खत मिला है . इस खत के मिलने से हड़कंप मच गया है . राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा के तहत महाराष्ट्र में हैं . उनकी ये यात्रा सितंबर में कन्याकुमारी से शुरू हुई थी जो कश्मीर जाकर खत्म होगी . New Delhi : मिठाई की दुकान पर मिला धमकी भरा खत राहुल गांधी के जान से मारने वाले खत ने सनसनी मचा दी है . दरअसल ये खत इंदौर शहर की एक मिठाई की दुकान से मिला है . इस दुकानदार का कहना है कि , उनकी दुकान पर शुक्रवार की सुबह कोई एक खत छोड़ गया . इस खत में राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी से जुड़ी संदिग्ध बातें लिखी थीं . खत मिलने के बाद दुकानदार ने इस खत की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस थाने में दी . जांच में जुटी पुलिस दुकानदार की ओर से राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी भरे खत को लेकर पुलिस भी हरकत में आ गई है . इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में इससे संबंधित शिकायत लिख ली गई है.हालांकि शुरुआत तौर पर पुलिस और मिठाई दुकानदार भी इसे एक शरारती तत्व की हरकत मान रहे हैं . लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है . इस दिन मध्य प्रदेश पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी की ओर से शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा जल्द ही मध्य प्रदेश में दस्तक देने वाली है . ये यात्रा 20 नवंबर यानी अगले दो दिन में प्रदेश में दस्तक दे सकती है . यही नहीं बताया जा रहा है कि , इंदौर शहर में राहुल गांधी 22 या 23 तारीख को पहुंचेंगे और यहां स्थित खालसा स्टेडिय में वे एक सभा भी कर सकते हैं इसी स्थान पर वे रात का पड़ाव भी डालेंगे . यानी इन दौरान उनकी जान को खतरा हो सकता है . दरअसल हाल में राहुल गांधी ने वीर सावरकर को लेकर कुछ बयान दिए थे . इसको लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध भी दर्ज कराया था . यही नहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहोयगी पार्टी रही शिवसेना ने भी उनके सावरकर को लेकर दिए बयान से किनारा कर लिया था और इस पर आपत्ति भी जताई थी .

लखनऊ डेस्क सम्पादक – श्याम जी