Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 201

Auraiya News: नाबालिग से छेड़खानी के दोषी को चार वर्ष की सजा

0

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र में छह साल पुराने छेड़खानी के मामले में न्यायालय पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा ने फैसला सुनाया। शुक्रवार को उन्होंने दोषी कमरुद्दीन को चार वर्ष की सजा दी। साथ ही उस पर 15 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया।पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया था कि 16 जुलाई 2019 की सुबह साढ़े छह बजे वह घर के बाहर दरवाजे पर बैठी थीं। तभी फफूंद के अमीरगंज का निवासी कमरुद्दीन वहां आया और उसे पकड़कर अश्लील हरकतें करने लगा। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए, और उसे बचाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। विवेचक ने मामले की विवेचना की और आरोप पत्र न्यायालय को पेश किया।

कोर्ट में न्यायाधीश अखिलेश्वर प्रसाद मिश्र ने कमरुद्दीन को चार वर्ष की सजा सुनाई। अर्थदंड की अदायगी न करने पर उसे अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। कोर्ट ने अर्थदंड की आधी धनराशि पीड़िता को देने का आदेश दिया। कमरुद्दीन को जिला कारागार इटावा भेजा गया।

Auraiya News: अंकुर से छत की मुंडेर पर बैठाकर की पूछताछ, हाथ छोड़ने का आरोप

0

औरैया। शहर के मोहल्ला ओमनगर स्थित एक घर में पूछताछ के लिए पहुंची हरियाणा पुलिस की परिजनों से पूछताछ के दौरान आरोपी युवक अंकुर की छत से गिरकर मौत हो गई थी।इस मामले में मृतक युवक के बड़े भाई ने पुलिस पर घर में बिना वारंट दिखाए घुसने का आरोप लगाया है। उन्होंने चार लोगों पर भाई को छत की मुंडेर पर बैठाकर पूछताछ करने व हाथ छोड़ने से गिरने पर भाई की मौत होने का आरोप लगाया है।ओमनगर निवासी अंकुर चतुर्वेदी (30) पुत्र त्रिनेत्र चतुर्वेदी का शव चिचौली में पोस्टमार्टम होने के बाद शुक्रवार दोपहर को घर लाया गया। पति का शव देख पत्नी गरिमा व परिजन बिलखने लगे। दोपहर में परिजन ने शेरगढ़ स्थित यमुना नदी घाट पर अंकुर का अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद अंकुर के बड़े भाई अंकित चतुर्वेदी ने सदर कोतवाली में पुलिस को तहरीर दी।

इसमें बताया कि गुरुवार को वह परिजनों के साथ घर पर मौजूद था। तभी चार लोग घर में घुस आए और भाई अंकुर को पीटने लगे। परिजन के बचाव करने पर एक युवक ने उनपर पिस्टल तान कर हरियाणा पुलिस से होने की बात कह एनकाउंटर करने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने घर का दरवाजा बंद कर लिया। चारों लोग भाई से पूछताछ करते हुए उसे छत पर ले गए।

वहां वह लोग भाई को छत की मुंडेर पर बैठा दिया। वह भाई को नीचे फेंकने की धमकी देकर उनके मन माफिक बयान देने का दबाव बनाने लगे। भाई ने खुद को बेकसूर बताते हुए छोड़ने की मिन्नतें कीं। करीब पांच मिनट तक धमकाने के बाद उन्होंने भाई का हाथ छोड़ दिया। इससे वह घर की दूसरी मंजिल से सड़क पर आ गिरा। इलाज के दौरान चिचौली मेडिकल कॉलेज में भाई मौत हो गई।

जबरन बयान लेकर बनाया वीडियो
अंकित ने आरोप लगाया कि भाई के छत से गिरने पर परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे। तभी घर में घुसे चारों लोगों ने परिजनों पर भाई के खुद छत से गिरने का जबरन बयान लिया। भाई के इलाज में देरी न हो इसके चलते उन्होंने उनके मन माफिक बयान दे दिए। जिसका उन्होंने वीडियो बनाया है।

पड़ोसियों के घर में भी किया उपद्रव
अंकुर की मौत के बाद से मोहल्ले में सन्नाटा पसरा रहा। पड़ोसी रोहित कुमार व अंकित दुबे ने बताया कि गुरुवार सुबह कार से आए चार-पांच लोग हरियाणा पुलिस से होने की बात कह बिना बताए लोगों के घर में घुसने लगे। वह लोग पहले पड़ोसियों के घरों में घुसे। महिलाओं के चीखने पर बाहर निकल आए। इसके बाद सभी लोग त्रिनेत्र चतुर्वेदी के घर में घुस गए। उनकी छत पर शोरगुल होने के कुछ देर बाद अंकुर छत से नीचे आ गिरा।

इस संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है। यदि परिजन ने इस प्रकार की शिकायत की है तो मामले की जांच करवाई जाएगी। अशोक कुमार सिंह, सीओ सदर

Auraiya News: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चलती कार में लगी आग

0

बिधूना (औरैया)। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अछल्दा के सुभानपुर के पास शुक्रवार शाम को चलती कार में आग लग गई। कार सवार लोगों ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी का टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाया।जालौन के कालपी थाना के गांव मसगांव निवासी राघवेंद्र शुक्रवार शाम को कार से आगरा के सिकंदरा निवासी बिट्टू यादव, कनथा निवासी राजू चौहान व खेरागढ़ निवासी दीपक शर्मा के साथ आगरा के लिए निकले थे। शाम छह बजे के करीब सुभानपुर के पास कार में आग लग गई। इसपर चालक राघवेंद्र ने कार किनारे रोक दी।

कार सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसआई हेमंत चौधरी, यूपीडा के अधिकारी कल्लू सिंह ने टैंकर मंगवाकर आग बुझवाई। इसके बाद कार सवार दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर चले गए।

Auraiya News: 29 से दो अगस्त तक 90 मिनट देरी से चलेगी इंटरसिटी

0

दिबियापुर। कानपुर-लखनऊ खंड के जैतीपुर यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन के संचालन में बदलाव किया गया है।ये ट्रेन करीब डेढ़ घंटा विलंब से चलेगी। रेलवे के बुकिंग सुपरवाइजर राजीव कुमार ने बताया कि 29 जुलाई से दो अगस्त तक इंटरसिटी एक्सप्रेस 90 मिनट देरी से चलेगी। इसे आगरा व प्रयागराज मंडल में विनियमित किया जाएगा।

वहीं, नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस भी 29 जुलाई से दो अगस्त तक कानपुर सेंट्रल से 20 मिनट की देरी से चलेगी। अब उन्नाव स्टेशन पर भी 20 जुलाई से लखनऊ- नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस का प्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रस्तावित हुआ है।

ट्रेनों की समय-सारणी की जानकारी के लिए यात्री हेल्पलाइन 139, रेल मदद मोबाइल एप व वेबसाइट www.railmadad.indianrailways.gov.in का उपयोग कर सकते हैं। (संवाद)

Auraiya News: कार समेत पकड़े दो तस्कर, 20 लाख का गांजा बरामद

0

बिधूना (औरैया)। बिधूना पुलिस व स्वॉट टीम ने गुरुवार देर रात कार सवार दो तस्कर लोकेश कुमार व अतुल तिवारी पकड़ा हैं। दोनों के कब्जे से 20 लाख की कीमत का 41 किलोग्राम गांजा बरामद किया।आरोपियों ने गांजे की खेप ट्रकों के जरिए ओडिशा से आने की बात कबूली है। बताया कि वह लोग कार से औरैया व आसपास के जिलों में सप्लाई करते हैं।अछल्दा मार्ग पर रात 8:20 बजे सराय प्रथम गांव के आगे पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को देखकर एक कार ने स्पीड बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा किया तो कार सड़क किनारे कीचड़ में फंस गई। पुलिस ने कार में बैठे दो लोगों को दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक की बोरियों में भरा 41 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।पुलिस के अनुसार गांजे की कीमत 20 लाख रुपये है। तस्कर कार से गांजा सप्लाई करने कन्नौज जा रहे थे। पुलिस ने तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की है। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने कोतवाली में तस्करों का खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि कार से लोकेश कुमार पांडे निवासी पढ़ीन दरवाजा थाना औरैया व अतुल तिवारी निवासी आवास विकास काॅलोनी औरैया को पकड़ा गया है। उनके पास से 29 बंडल व 10 पन्नियों में 41 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया। तीन मोबाइल व कार बरामद की गई है।

Auraiya News: जमीन विवाद में हुई फायरिंग में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार

0

फफूंद। गांव पीपरपुर में जमीन के विवाद में एक गुट के लोगों ने पुलिस के सामने फायरिंग कर दी थी। मामले में पीड़ित ने आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।फफूंद थानाध्यक्ष जयप्रकाश पाल ने टीम के साथ शुक्रवार को फफूंद- ककोर मार्ग स्थित अर्धनिर्मित कांशीराम कॉलोनी में छापा डाला था। पुलिस ने यहां से पीपरपुर में हुई फायरिंग के मामले में आरोपी धर्मेंद्र दुबे व श्याम दुबे को गिरफ्तार कर लिया। बता दें डांडी निवासी विनोद यादव की ओर से पीपरपुर में खरीदी गई जमीन पर 12 जुलाई को प्रशासन ने उनको कब्जा दिला दिया।

Auraiya News: 29 से दो अगस्त तक 90 मिनट देरी से चलेगी इंटरसिटी

0

दिबियापुर। कानपुर-लखनऊ खंड के जैतीपुर यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन के संचालन में बदलाव किया गया है।ये ट्रेन करीब डेढ़ घंटा विलंब से चलेगी। रेलवे के बुकिंग सुपरवाइजर राजीव कुमार ने बताया कि 29 जुलाई से दो अगस्त तक इंटरसिटी एक्सप्रेस 90 मिनट देरी से चलेगी। इसे आगरा व प्रयागराज मंडल में विनियमित किया जाएगा।वहीं, नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस भी 29 जुलाई से दो अगस्त तक कानपुर सेंट्रल से 20 मिनट की देरी से चलेगी। अब उन्नाव स्टेशन पर भी 20 जुलाई से लखनऊ- नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस का प्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रस्तावित हुआ है।

ट्रेनों की समय-सारणी की जानकारी के लिए यात्री हेल्पलाइन 139, रेल मदद मोबाइल एप व वेबसाइट www.railmadad.indianrailways.gov.in का उपयोग कर सकते हैं। (संवाद)

Auraiya News: कार समेत पकड़े दो तस्कर, 20 लाख का गांजा बरामद

0

बिधूना (औरैया)। बिधूना पुलिस व स्वॉट टीम ने गुरुवार देर रात कार सवार दो तस्कर लोकेश कुमार व अतुल तिवारी पकड़ा हैं। दोनों के कब्जे से 20 लाख की कीमत का 41 किलोग्राम गांजा बरामद किया।आरोपियों ने गांजे की खेप ट्रकों के जरिए ओडिशा से आने की बात कबूली है। बताया कि वह लोग कार से औरैया व आसपास के जिलों में सप्लाई करते हैं।

Lucknow News: 29 और 30 को लगेगा रोजगार मेला, 204 संविदा बस चालक होंगे भर्ती; पढ़ें पूरा अपडेट

0

उत्तर प्रदेश में परिवहन निगम के लखनऊ परिक्षेत्र के लिए 204 संविदा बस चालकों की भर्ती 29 व 30 जुलाई को होगी। इसके लिए अवध बस स्टेशन के ड्राइवर ट्रेनिंग एंड काउंसिलिंग सेंटर पर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक रोजगार मेला लगाया जाएगा।क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास है। न्यूनतम आयुसीमा 23 वर्ष छह माह, लंबाई पांच फीट तीन इंच, भारी वाहन चलाने का कम से कम दो वर्ष पुराना हैवी लाइसेंस होना चाहिए।अभ्यर्थी इन दस्तावेज के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, प्रमाणपत्र, लाइसेंस, आधार कार्ड, पैनकार्ड की छायाप्रतियां लेकर पहुंचें। पहले टेस्ट में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे टेस्ट के लिए आइंडीटीआर रायबरेली भेजा जाएगा। इसमें सफल होने वाले ही चुने जाएंगे। भर्ती से संबंधित जानकारी नंबरों 8726005106, 8726005107, 8726005110 पर हासिल की जा सकती है।

इतना मिलेगा पारिश्रमिक

संविदा चालकों को 2.06 रुपये प्रति किमी भुगतान मिलेगा। छह महीने तक लगातार ड्यूटी करने पर सात दिन का अतिरिक्त अवकाश व 1500 रुपये का भुगतान होगा। दो वर्ष की निर्धारित सेवा पूरी करने पर उत्कृष्ट श्रेणी के लिए पारिश्रमिक व प्रोत्साहन सहित 20,726 रुपये मिलेंगे। दुर्घटना रहित बस संचालन पर अतिरिक्त प्रोत्साहन सुविधा मिलेगी। ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत्यु होने पर 7.50 लाख रुपये व घायल होने पर दस हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। गंभीर रूप से घायल होने पर 25000 रुपये मिलेंगे। निगम की बसों में परिवार को पांच पारिवारिक यात्रा पास निशुल्क मिलेंगे।

औरैया में फुटपाथ को बनाया प्रचार स्थल, राहगीर परेशान

0
औरैया की सड़कों पर अतिक्रमण हावी है। इससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई स्थानों पर फुटपाथ तो छोड़िए सड़क पर भी दुकान की प्रचार सामग्री रखकर ग्राहकों को आकर्षित करने की होड़ मची है। शहर के प्रमुख चौराहा सुभाष चौक से दिबियापुर की ओर जाने वाली प्रमुख सड़क पर अतिक्रमण है। यहां व्यापारियों ने फुटपाथ तो छोड़ो सड़क पर भी कब्जा कर रखा है। शहीद पार्क के सामने तो व्यापारी सड़क की एक लेन पर अपनी दुकानों के होर्डिंग व स्टैंडी लगाकर अपनी दुकानों का प्रचार करने में जुटे हैं। इससे राहगीरों को प्रशासन की ओर से लगवाए गए साइन बोर्ड भी नहीं दिखाई देते हैं। इससे उन्हें सफर करने के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ जाता है।