Friday, March 14, 2025
Home Blog Page 7

भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

0

नेशनल डेस्कः पश्चिमी मिजोरम के ममित जिले और उसके आस-पास के इलाकों में रविवार को रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता का हल्का भूकंप आया। मिजोरम सरकार के आपदा प्रबंधन अधिकारियों के अनुसार, भूकंप ने पहाड़ी ममित जिले को हिलाकर रख दिया, जो बांग्लादेश और त्रिपुरा के साथ सीमा साझा करता है। हालांकि, अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस भूकंप से अब तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी की गहराई पर था। भूकंप का असर ममित जिले के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी महसूस किया गया, लेकिन कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है।

यह भूकंप चार दिनों के भीतर उत्तर-पूर्वी पर्वतीय क्षेत्र में आया दूसरा भूकंप था। इससे पहले, 27 फरवरी को असम के मोरीगांव जिले में रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का एक मध्यम भूकंप आया था, जिसके झटके गुवाहाटी और राज्य के अन्य हिस्सों में भी महसूस किए गए थे। असम के मोरीगांव जिले में यह भूकंप खासतौर पर महसूस किया गया था, जिससे वहां की सामान्य जनजीवन में कुछ समय के लिए व्यवधान भी हुआ था।

पूर्वोत्तर भारत का आठ राज्यों वाला क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है। यह क्षेत्र छठे सबसे अधिक भूकंप-प्रवण क्षेत्र में आता है। इन राज्यों में भूकंप आना आम बात है, खासकर मिजोरम, असम, अरुणाचल प्रदेश, और मेघालय में, जहां नियमित रूप से छोटे से लेकर मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं।

दिल्ली में दिल दहला देने वाला हादसा, सिलेंडर ब्लास्ट से लगी भीषण आग, एक की जलकर मौत

0

नेशनल डेस्कः दिल्ली के मोतिया खान इलाके में रविवार को एक मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो दमकलकर्मी घायल हो गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अपराह्न करीब 3:01 बजे एक मकान में आग लग गई, जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पाने के अभियान के दौरान एलपीजी सिलेंडर फटने से दो अग्निशमन कर्मी रविन्द्र सिंह और वेद घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘ आग पर काबू पा लेने के बाद बचाव दल ने परिसर की तलाशी ली और चौथी मंजिल पर पूरी तरह से जला हुआ एक शव बरामद किया। शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।”

World Updates: जॉर्डन में भारतीय नागरिक की गोली मारकर हत्या; बोलीविया में बस दुर्घटना में 37 लोगों की मौत

0

जॉर्डन में सुरक्षाकर्मियों ने एक भारतीय नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। वह कथित तौर पर दूसरे देश में घुसने की कोशिश कर रहा था। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने रविवार को भारतीय नागरिक की गोली मारकर हत्या किए जाने के बारे में जानकारी दी। जॉर्डन में भारतीय दूतावास ने नागरिक की मौत पर शोक व्यक्त किया है। दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमें एक भारतीय नागरिक की दुखद मौत की खबर मिली है। हम मृतक के परिवार से संपर्क में हैं और उसके शव को लाने के लिए जॉर्डन के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’ दूतावास ने मृतक के परिवार को मौत की सूचना भी दे दी है और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

बोलीविया में बस दुर्घटना में 37 लोगों की मौत, 39 घायल

बोलीविया के पोटोसी क्षेत्र में शनिवार (स्थानीय समयानुसार) सुबह सात बजे दो बसों की भिड़ंत हो गई। हादसे में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई। जबकि 39 अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा उयूनी और कोलचानी के बीच हुआ, जब एक बस सड़क की विपरीत लेन में चली गई। पोटोसी के विभागीय पुलिस कमांड के प्रवक्ता ने बताया कि घायलों को उयूनी शहर के चार अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस कर्मी हादसे में मरे लोगों और घायलों की पहचान करने में लगे हैं। अधिकारियों ने बताया कि एक बस ओरुरो जा रही थी, जहां एक बड़ा कार्निवल समारोह चल रहा है। अधिकारियों को शक है कि जीवित बचे ड्राइवरों में से एक ने दुर्घटना से पहले शराब पी थी। यात्रियों ने कथित तौर पर उसे शराब पीते हुए देखा था।
IDF ने फरवरी में मारे 25 आतंकी, 350 गिरफ्तार किए
इस्राइली सेना ने रविवार को बताया कि इस्राइल सुरक्षा बलों (IDF) ने फरवरी में लगभग 25 आतंकवादियों को मार गिराया और 350 वांछित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा बलों ने यहूदिया और सामरिया में अपने अभियान को तेज किया है, जिसमें लगभग 120 हथियार जब्त किए गए और सैकड़ों विस्फोटक नष्ट किए। ये ऑपरेशन उत्तरी सामरिया और अन्य प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित थे, ताकि फलस्तीनी आतंकवादी नेटवर्क को तोड़ा जा सके। इस्राइली सेना ने 19 जनवरी को जेनिन शरणार्थी शिविर में आतंकवाद विरोधी छापेमारी शुरू की, जो बाद में फलस्तीनी शहर तुलकरम और पांच गांव क्षेत्र तक फैल गई। यह छापेमारी तब की गई जब फलस्तीनी प्राधिकरण ने जनवरी में जेनिन शिविर में उचित कार्रवाई नहीं की। 19 जनवरी से, इस्राइली सेना ने 200 से अधिक आतंकवादी संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, 71 अन्य लोगों को समाप्त किया है, जिन्हें सुरक्षा के लिए खतरा माना गया था, और 300 से अधिक हथियार और विस्फोटक जब्त किए हैं। 7 अक्तूबर को हमास के हमले के बाद से, इस्राइली सेना ने यहूदिया और सामरिया में 6,000 वांछित फलस्तीनियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से लगभग 40 फीसदी हमास से जुड़े हैं।

Politics: ‘विपक्ष की स्थिति हम आपके हैं कौन वाली न कि…’; फडणवीस ने शिंदे के साथ मतभेदों से भी किया इन्कार

0

आज से शुरू होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) पर करारा कटाक्ष किया है। इस दौरान उन्होंने उनके और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच ‘शीत युद्ध’ की अटकलों को भी खारिज किया। उन्होंने शिवसेना नेता संजय राउत पर तंज कसते हुए कहा कि वह महान पटकथा लेखक जोड़ी सलीम-जावेद के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं। इसलिए इस तरह की बातों को हवा देते रहते हैं।

विपक्ष पर कसा तंज
अपने उपमुख्यमंत्रियों शिंदे और अजीत पवार के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। विपक्ष की स्थिति ‘हम आपके हैं कौन?’ वाली है, न कि ‘हम साथ साथ हैं’  वाली। उनके पास धाराप्रवाह बातचीत का अवसर था, लेकिन वे ‘छहपन’ (सत्र से पहले होने वाली बैठक) में शामिल नहीं हुए। उन्होंने हमें जो पत्र दिया वह केवल अखबार के लेखों पर आधारित है। हम विपक्ष को सदन में बोलने के लिए लंबा समय देंगे।

इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार के तहत रुकी हुई परियोजनाओं के बारे में चल रही अटकलों को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी एक साथ काम कर रहे हैं, और ये चर्चाएं कि सीएम ने कुछ काम रोक दिए हैं ये पूरी तरह से गलत हैं। ये सभी अफवाहें हैं।

फडणवीस ने शिंदे के साथ मतभेदों से किया इन्कार
फडणवीस सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के चार सप्ताह के बजट सत्र से पहले उपमुख्यमंत्रियों शिंदे और अजीत पवार के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। फडणवीस ने कहा, कोई लड़ाई नहीं है। जो लोग हम दोनों को जानते हैं, उन्हें याद होगा कि जब हम साथ होते हैं तो हम क्या करते हैं। उन्होंने शिंदे की बगावत से पहले हुई अपनी बैठकों की ओर इशारा किया। जिनके परिणामस्वरूप अविभाजित शिवसेना दो फाड़ हो गई और 2022 में महाविकास आघाड़ी सरकार हट गई। फडणवीस ने कहा कि सत्तारूढ़ महायुति के सभी सहयोगी भाजपा, शिवसेना और एनसीपी एकजुट होकर काम कर रहे हैं। वहीं शिंदे ने कहा, सब कुछ ठंडा-ठंडा,कूल-कूल है। सब ठीक है।

इस दौरान डिप्टी सीएम अजीत पवार ने यह भी आश्वासन दिया कि सत्र पूर्व होने वाली बैठक में भले ही विपक्ष अनुपस्थिति रहा हो, बावजूद इसके सदन सुचारू रूप से चलेगा।

Sandeep Reddy Vanga: संदीप वांगा ने सलमान खान की इन फिल्मों की तारीफ की, बोले- ‘मैं उन क्लासिक्स को छूने की…

0
Sandeep Reddy Vanga-Salman Khan: फिल्म एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा इन दिनों अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच उनका एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने सलमान खान की दो फिल्मों को क्लासिक फिल्म कहा है साथ ही इनका सीक्ववल ना बनाने की बात भी कही है।फिल्म एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा इन दिनों अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच उनका एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने सलमान खान की दो फिल्मों को क्लासिक फिल्म कहा है साथ ही इनका सीक्ववल ना बनाने की बात भी कही है।
संदीप रेड्डी वांगा ने बाताया इन दो फिल्मों को क्लासिक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इंटरव्यू के दौरान संदीप से जब पूछा गया कि वह फ्यूचर में ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ साथ हैं’ में से किस फिल्म का सीक्वल बनाना चाहेंगे। तो इस पर संदीप ने कहा, “ये फिल्में उस समय बनाई गई थीं जब व्यावसायिक सिनेमा अपने चरम पर था। इन दोनों ही फिल्मों को काफी विश्वास के साथ तैयार किया गया था और मैं उन क्लासिक्स को छूने की हिम्मत नहीं कर सकता था।”
इन दोनों ही फिल्मों में सलमान खान हैं
हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ हैं दोनों सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित फिल्में हैं। हम आपके हैं कौन में सलमान खान के अलावा माधुरी दीक्षित ने मुख्य अभिनय किया था। इस फिल्म को सुरज बड़जात्या ने लिखा और निर्देशित किया है और यह फिल्म राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। फिल्म हम आपके हैं की कहानी से लेकर इस फिल्म के गाने आज भी दर्शकों को बेहद पसंद हैं। वहीं फिल्म हम साथ साथ हैं में भी सलमान खान मुख्य भूमिका में थे। हम साथ साथ हैं एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म राजश्री प्रोडक्शंस के तहत सूरज बड़जात्या द्वारा लिखित और निर्देशित है। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी, करिश्मा कपूर, तब्बू, महेश ठाकुर, रीमा लागू, आलोक नाथ, शक्ति कपूर, सतीश शाह, सदाशिव अमरापुरकर, अजीत वाचानी हिमानी शिवपुरी और मनीष बहल ने अहम भूमिका निभाई थी। रिलीज के बाद अपनी आपार सफलता और दर्शकों के प्यार ने इसे क्लासिक फिल्म बना दिया।

Mathura News: तिरुक्कुरल एक्सप्रेस पर किया पथराव, यात्री का सिर फटा

0

मथुरा। तिरुक्कुरल एक्सप्रेस (12641) पर रविवार शाम साढ़े चार बजे के करीब बाद स्टेशन और जंक्शन के बीच पथराव किया गया। पत्थर लगने से एक यात्री का सिर फट गया। घायल यात्री के भाई ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका। इस कारण ट्रेन 11 मिनट तक आउटर पर खड़ी रही, जबकि ट्रेन का जंक्शन स्टेशन पर ठहराव नहीं है।ट्रेन पर पथराव और घायल यात्री का फोटो एक यात्री पुष्पेंद्र उपाध्याय ने एक्स पर रेलवे अधिकारियों को भेजा। इसके बाद रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गई। पथराव होने की सूचना मिलते ही आरपीएफ थाना प्रभारी अवधेश गोस्वामी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। ट्रेन के गार्ड ने यात्री को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।

आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम नरहौली के निकट रेलवे ट्रैक के सहारे बच्चे खेल रहे थे। ट्रेन के निकलने पर बच्चों ने उस पर पत्थर फेंका, जिससे एक यात्री के जा लगा। जंक्शन पर ट्रेन का ठहराव नहीं है। पत्थर फेंकने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

आरपीएफ दिल्ली ने यात्री को कराया भर्ती
तिरुक्कुरल एक्सप्रेस कन्याकुमारी से चलकर निजामुद्दीन तक 2900 किलोमीटर का सफर तय करती है। ट्रेन में पत्थरबाजी के दौरान यात्री के घायल की जानकारी मिलते ही आरपीएफ दिल्ली के अधिकारियों ने आगरा रेलवे मंडल के अधिकारियों से जानकारी लेकर ट्रेन निजामुद्दीन पहुंची तो उन्होंने यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया।

UP Weather : इस बार होली पर झेलनी होगी ज्यादा गर्मी, दिन और रात के तापमान में हो सकती है रिकॉर्ड बढ़ोतरी

0

UP weather: यूपी में मौसम इस बार ज्यादा गर्म हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार होली के मौसम में ही हीट वेव चलने की संभावना है।

इस बार मार्च माह में ही तीखी गर्मी झेलनी पड़ेगी। प्रदेश में इस बार सर्दी के मौसम में तुलनात्मक रूप से कम बारिश हुई। इसके असर से तापमान में लगातार बढ़त देखने को मिली। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार मार्च में ही मध्य भारत से लगे प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चले जाने के आसार हैं।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस बार मार्च से मई के बीच न सिर्फ अधिकतम व न्यूनतम तापमान के सामान्य से अधिक रहने के संकेत हैं बल्कि हीट वेव के दिनों की संख्या में भी इजाफा होगा। उन्होंने बताया कि इस बार सर्दियों के दौरान पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता में कमी रही, इसकी वजह से प्रदेश में सामान्य से 88 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई, जबकि लखनऊ में यह कमी 98 प्रतिशत रही। इस वजह से फरवरी का अंत असामान्य रूप से गर्म रहा।

इस बार गर्मियों के दौरान भी प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता में कमी रहने का अनुमान है। प्रशांत महासागर में कमजोर ला-नीना परिस्थितियों के आगामी सीजन के दौरान तटस्थ नीनो परिस्थितियों में संभावित परिवर्तन के आसार हैं।

फरवरी की आखिरी रात हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो वहां के फरवरी महीने के इतिहास में सबसे गर्म रात थी। इसी तरह, वाराणसी में 19.5 डिग्री और लखनऊ में 19.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जो इन दोनों शहरों में फरवरी की चौथी सबसे गर्म रात रही।झांसी फरवरी में प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा, जहां अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वाराणसी में औसत अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक था। वहीं रविवार को 32.5 डिग्री सेल्सियस के साथ वाराणसी प्रदेश में सर्वाधिक गर्म रहा। रविवार को प्रदेश भर में 30 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलीं। मंगलवार से उत्तरी पछुआ हवाओं की रफ्तार में और तेजी आएगी। 

 

जब Eknath Shinde पर Ajit Pawar ने कसा तंज, हंसने पड़े Devendra Fadnavis। Maharashtra News

0
महाराष्ट्र विधानसभा का तीन मार्च से बजट सत्र शुरू होने वाला है। नई सरकार के गठन के बाद यह पहला बजट है। बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार है। महायुति में दरार की अटकलों के बीच रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

Auraiya News: डकैतों ने आपसी वर्चस्व में 12 निर्दोषों को भून डाला था

0
अयाना (औरैया)। इटावा जेल में बंद दस्यु कुसुमा नाइन की बीमारी के चलते मौत हो गई। यह खबर लगते ही बीहड़ पट्टी के अस्ता गांव के 12 लोगों के नरसंहार की चीखें ताजा हो गईं।लोगों का कहना है इन डकैतों ने अपने वर्चस्व को लेकर 12 निर्दोष लोगों को गोलियों से भून दिया था। इसे याद कर आज भी बुजुगोंर् की रूह कांप जाती है।
बीहड़ में राज करने व अपने वर्ग के लोगों के पनाहगार बनने की होड़ में दस्युओं ने निर्दोष जनता पर जमकर कहर बरपाया था। लोगों में चर्चा रही कि इसकी शुरुआत दस्यु फूलन देवी ने 20 फरवरी 1981 को कानपुर देहात के बेहमई में 20 लोगों की हत्या कर दी थी। इस घटना का बदला लेने के लिए दस्यु लालाराम, श्रीराम व कुसुमा ने औरैया के अस्ता गांव को वर्ष 1984 में निशाना बनाया।डकैतों ने बेवजह 12 निर्दोष दर्शन सिंह, रामशंकर, लालाराम, छोटेलाल, धनीराम, महादेव, भीखालाल, शंकर, बांकेलाल, लक्ष्मीनरायन, शिव कुमारी व मुन्वेश को लाइन में खड़ा कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मार डाला था। इसके बाद गांव में आग लगा दी थी। घटना के बाद दस्यु कुसुमा ने सरेंडर कर दिया था।
डकैतों की वर्चस्व की जंग में एक खुशहाल गांव पूरी तरह से बर्बाद हो गया। घटना के बाद नेताओं ने नरसंहार में जान गंवाने वालों की याद में यहां एक स्मारक बनवाया। इसके बाद गांव को नजरअंदाज कर दिया। गांव में विकास न होने से यहां के युवाओं को दूसरे शहरों में जाकर काम करना पड़ रहा है। वहीं कुसुमा की मौत को लेकर ग्रामीणों ने कहना है कि उन्हें इस घटना में पूर्ण रूप से न्याय नहीं मिला है।

गवाही देने पर 28 साल से अंधकार में जीवन काट रहे दो दोस्त
असेवा निवासी संतोष (52) ने बताया कि दस्यु फक्कड़ बाबा उर्फ राम आसरे के भांजे रमाकांत, मोहन और पप्पू ने कामता प्रसाद की हत्या कर दी थी। संतोष ने बताया कि इस मामले का वह चश्मदीद था।
उसकी गवाही से भांजों को सजा होने के डर से दस्यु ने उनको सबक सिखाने का एलान किया था। 15 दिसंबर 1996 की रात 10 बजे के करीब कुसुमा नाइन की अगुवाई में करीब 15 डकैतों ने उसके घर को घेर लिया। डकैत उसको व घर पर सो रहे उसके मित्र राजबहादुर (58) सहित गांव के छह लोगों को बंधक बनाकर गांव से चार किमी दूर बीहड़ में ले गए।
वहां डकैतों ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद धारदार हथियार से उसकी व मित्र राजबहादुर की आंखें फोड़ दीं। शेष चार साथी उन्हें किसी तरह गांव लेकर गए। घटना की रिपोर्ट राजबहादुर के भाई महलवान सिंह ने अयाना थाना में दर्ज कराई थी।
दस्युओं के विरोध में आंखें गंवाने वाले दोनों दोस्तों का कहना है कि दस्युओं ने बीहड़ पर जमकर कहर बरपाया था। जिससे आज तक बीहड़ उभर नहीं सका है। विकास न होने से बीहड़ पट्टी के गांवों के लोग शहर की ओर रुख करने लगे हैं।
दीपक जलाकर मनाई दिवाली
अयाना (औरैया)। दस्यु कुसुमा नाइन की मौत की जानकारी पर राजबहादुर ने असेवा में अपने घर पर दीपक जला कर दिवाली मनाई। जबकि संतोष ने अजीतमल स्थित आवास पर दिवाली मनाई। दोनों का कहना है कि कुसुमा ने उनकी आंखें निकाल कर जीवन में अंधकार में कर दिया।

Auraiya News: दवा का रेट पूछने पर भिड़े दो मेडिकल स्टोर संचालक

0

दिबियापुर (औरैया)। फफूंद चौराहे पर रविवार को दो मेडिकल स्टोर संचालक आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच दवा का रेट पूछने की बात को लेकर विवाद हुआ। मारपीट में पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण के लिए दोनों को सीएचसी में भेजा।पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कस्बे के बाबू दयाराम नगर के सभासद श्रीफार्मेसी के संचालक अभय प्रजापति ने बताया कि रविवार सुबह वह दुकान पर नहीं थे। दुकान पर एक कर्मचारी था।एक ग्राहक ने दूसरे मेडिकल सेंटर से खरीदी गई दवा के रेट पूछे तो कर्मचारी उसे रेट बता दिए। इसके बाद ग्राहक ने जिस मेडिकल स्टोर से दवा ली थी, वह वहां पहुंचा और जानकारी की।इस पर मेडिकल संचालक उनके कर्मचारी से बहस करने लगा। कर्मचारी के फोन करने पर वह अपनी दुकान गए। इसी बीच उन दोनों में कहासुनी हो गई। इस मामले में अभय ने दूसरे मेडिकल संचालक पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी।वहीं फफूंद चौराहा निवासी दूसरे मेडिकल संचालक रवि दुबे ने भी तहरीर दी और अभद्रता कर मारपीट करने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और दोनों का सीएचसी में चिकित्सीय परीक्षण कराया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट का मामला है। दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।