दिबियापुर (औरैया)। फफूंद चौराहे पर रविवार को दो मेडिकल स्टोर संचालक आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच दवा का रेट पूछने की बात को लेकर विवाद हुआ। मारपीट में पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण के लिए दोनों को सीएचसी में भेजा।पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कस्बे के बाबू दयाराम नगर के सभासद श्रीफार्मेसी के संचालक अभय प्रजापति ने बताया कि रविवार सुबह वह दुकान पर नहीं थे। दुकान पर एक कर्मचारी था।एक ग्राहक ने दूसरे मेडिकल सेंटर से खरीदी गई दवा के रेट पूछे तो कर्मचारी उसे रेट बता दिए। इसके बाद ग्राहक ने जिस मेडिकल स्टोर से दवा ली थी, वह वहां पहुंचा और जानकारी की।इस पर मेडिकल संचालक उनके कर्मचारी से बहस करने लगा। कर्मचारी के फोन करने पर वह अपनी दुकान गए। इसी बीच उन दोनों में कहासुनी हो गई। इस मामले में अभय ने दूसरे मेडिकल संचालक पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी।वहीं फफूंद चौराहा निवासी दूसरे मेडिकल संचालक रवि दुबे ने भी तहरीर दी और अभद्रता कर मारपीट करने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और दोनों का सीएचसी में चिकित्सीय परीक्षण कराया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट का मामला है। दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Auraiya News: दवा का रेट पूछने पर भिड़े दो मेडिकल स्टोर संचालक
