सीयूईटी-यूजी का नतीजा 30 जून को जारी होना था। हालांकि, यह संभावित तिथि थी। वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, एनटीए के विषय विशेषज्ञ सभी विषयों की हर स्तर पर गहन जांच कर रहे हैं। ताकि चूक की कोई गुंजाइश न रहे।
स्नातक दाखिले की सीयूईटी-यूजी, 2024 का नतीजा फिलहाल टल गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पहली बार यह परीक्षा हाईब्रिड मोड में कराई थी और नीट-यूजी विवाद के मद्देनजर नतीजे में किसी तरह की चूक नहीं होने देना चाहता। इसलिए परीक्षा परिणाम और मेरिट की कई स्तर पर जांच के बाद ही स्कोर लिस्ट जारी की जाएगी।
सीयूईटी-यूजी का नतीजा 30 जून को जारी होना था। हालांकि, यह संभावित तिथि थी। वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, एनटीए के विषय विशेषज्ञ सभी विषयों की हर स्तर पर गहन जांच कर रहे हैं। ताकि चूक की कोई गुंजाइश न रहे। संभावना जताई जा रही है कि नतीजा जारी होने में अभी एक हफ्ते का समय लग सकता है।
नीट-यूजी 2024 की तरह सीयूईटी-यूजी के 15 मुख्य विषयों की परीक्षा पहली बार पेन-पेपर आधार पर हुई थी, जबकि अन्य विषयों की कंप्यूटर आधारित थी। इससे पहले, सीयूईटी-यूजी पूरी तरह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती थी। सूत्रों के मुताबिक, गहन विश्लेषण के बाद ही आंसर-की जारी की जाएगी। इसके छात्र अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। इसके बाद ही नतीजा जारी होगा।
282 विश्वविद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया अटकी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आगामी शैक्षणिक सत्र में 261 विश्वविद्यालयों को सीयूईटी-यूजी स्कोर से दाखिला देना था। यूजीसी ने शैक्षणिक सत्र 2024 को अगस्त के पहले हफ्ते में शुरू होने की घोषणा की थी। हालांकि, नतीजे में देरी से दाखिला प्रक्रिया अटकी है। इसलिए शैक्षणिक सत्र अगस्त के मध्य या तीसरे हफ्ते में शुरू होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि शैक्षणिक सत्र देरी से शुरू होने का पढ़ाई पर असर नहीं पड़ेगा। कोरोना काल में भी शैक्षणिक सत्र में देरी हुई थी लेकिन छुटिट्यों में कटौती और शनिवार को कक्षाएं लगाकर सेमेस्टर सत्र समय से पूरा कर लिया गया था। विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र बेशक अगस्त के पहले हफ्ते से शुरू होता है, लेकिन दाखिले आखिरी हफ्ते तक चलते हैं।