Friday, November 22, 2024

CUET UG 2024: सीयूईटी-यूजी का नतीजा फिलहाल टला, 282 विश्वविद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया अटकी

यह भी पढ़े

सीयूईटी-यूजी का नतीजा 30 जून को जारी होना था। हालांकि, यह संभावित तिथि थी। वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, एनटीए के विषय विशेषज्ञ सभी विषयों की हर स्तर पर गहन जांच कर रहे हैं। ताकि चूक की कोई गुंजाइश न रहे।

CUET-UG result postponed for now
प्रतीकात्मक तस्वीर – फोटो
  • विस्तार

स्नातक दाखिले की सीयूईटी-यूजी, 2024 का नतीजा फिलहाल टल गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पहली बार यह परीक्षा हाईब्रिड मोड में कराई थी और नीट-यूजी विवाद के मद्देनजर नतीजे में किसी तरह की चूक नहीं होने देना चाहता। इसलिए परीक्षा परिणाम और मेरिट की कई स्तर पर जांच के बाद ही स्कोर लिस्ट जारी की जाएगी।

सीयूईटी-यूजी का नतीजा 30 जून को जारी होना था। हालांकि, यह संभावित तिथि थी। वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, एनटीए के विषय विशेषज्ञ सभी विषयों की हर स्तर पर गहन जांच कर रहे हैं। ताकि चूक की कोई गुंजाइश न रहे। संभावना जताई जा रही है कि नतीजा जारी होने में अभी एक हफ्ते का समय लग सकता है।

नीट-यूजी 2024 की तरह सीयूईटी-यूजी के 15 मुख्य विषयों की परीक्षा पहली बार पेन-पेपर आधार पर हुई थी, जबकि अन्य विषयों की कंप्यूटर आधारित थी। इससे पहले, सीयूईटी-यूजी पूरी तरह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती थी। सूत्रों के मुताबिक, गहन विश्लेषण के बाद ही आंसर-की जारी की जाएगी। इसके छात्र अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। इसके बाद ही नतीजा जारी होगा। 

282 विश्वविद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया अटकी

सीयूईटी-यूजी नतीजों में देरी से 282 विश्वविद्यालयों में स्नातक दाखिला प्रक्रिया अटक गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। नतीजे जारी होने पर उन्हें दाखिला प्रक्रिया पूरी करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।

नतीजों में देरी का सबसे ज्यादा असर डीयू, जेएनयू, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि, धर्मशाला, अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ, इलाहाबाद, बीएचयू, अलीगढ़, जामिया, विश्व भारती,राजस्थान समेत 46 विश्वविद्यालयों में होने वाले दाखिलों पर पड़ेगा। देशभर से लाखों छात्र इन दिग्गज विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेते हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आगामी शैक्षणिक सत्र में 261 विश्वविद्यालयों को सीयूईटी-यूजी स्कोर से दाखिला देना था। यूजीसी ने शैक्षणिक सत्र 2024 को अगस्त के पहले हफ्ते में शुरू होने की घोषणा की थी। हालांकि, नतीजे में देरी से दाखिला प्रक्रिया अटकी है। इसलिए शैक्षणिक सत्र अगस्त के मध्य या तीसरे हफ्ते में शुरू होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि शैक्षणिक सत्र देरी से शुरू होने का पढ़ाई पर असर नहीं पड़ेगा। कोरोना काल में भी शैक्षणिक सत्र में देरी हुई थी लेकिन छुटिट्यों में कटौती और शनिवार को कक्षाएं लगाकर सेमेस्टर सत्र समय से पूरा कर लिया गया था। विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र बेशक अगस्त के पहले हफ्ते से शुरू होता है, लेकिन दाखिले आखिरी हफ्ते तक चलते हैं।
ऑनलाइन दाखिले की सुविधा संभव
सूत्रों के मुताबिक, नतीजे आने के बाद विश्वविद्यालय अपना शेड्यूल तैयार करेंगे, जिसमें दूरदराज के क्षेत्रों, मानसून आदि को ध्यान में रखकर दाखिले के पर्याप्त समय देना होगा। हेल्पलाइन नंबर जारी करने होंगे और ऑनलाइन दाखिले की सुविधा भी देनी होगी। ताकि छात्र कहीं से भी फीस, डॉक्यूमेंट आदि जमा करके दाखिला ले सकें।

सबसे अधिक निजी विश्वविद्यालय सीयूईटी-यूजी से जुड़े
इस वर्ष सबसे अधिक 157 निजी विश्वविद्यालयों ने स्नातक दाखिला सीयूईटी-यूजी 2024 की मेरिट से करने की घोषणा की है। नतीजे जारी न होने से देश के अधिकतर बड़े निजी विश्वविद्यालयों में भी दाखिला प्रक्रिया अटक गई है जो अब अगस्त के दूसरे या तीसरे हफ्ते तक अपना शैक्षणिक सत्र शुरू करने की तैयारी में जुट गए हैं।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे