औरैया। ईओसी नोएडा, कॉमर्शियल केंद्रीय कार्यालय से स्थानांतरित होकर शुक्रवार को एनटीपीसी परियोजना में अभय कुमार श्रीवास्तव पहुंचे। इसके बाद शनिवार को एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया। अभय कुमार ने एनटीपीसी लिमिटेड में अपनी जीवन यात्रा 27 अगस्त 1987 को एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के रूप में शुरू की थी। उन्होंने एनटीपीसी के विभिन्न प्रमुख परियोजनाओं जैसे कोरबा, कनिहा, पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय-1 ER-1 (पटना), पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय-2 ER-2 (भुवनेश्वर) तथा केंद्रीय कार्यालय, नई दिल्ली में कार्यकलापों का निर्वहन करते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। शनिवार को टीम औरैया ने नए परियोजना प्रमुख का स्वागत किया। संवाद