औरैया। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से यमुना पुल पर 30 टन से अधिक वजनी वाहनों को जाने से रोकने के लिए लगाए गए एंगल दो दिन पहले फिर किसी वाहन की टक्कर से टूट गया है। परिवहन विभाग की ओर से जिस ट्रैक्टर पर मशीन रखकर एंगल जुड़वाने के लिए भेजी गई थी, उसी ट्रैक्टर का एसआरटीओ ने कृषि से अलग उपयोग होते देख चालान काट दिया। ऐसे में अब कोई भी ट्रैक्टर लेकर वहां जाने से कतरा रहा है। इससे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के सामने एंगल जुड़वाने को लेकर एक गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में पुल से भारी वाहन बिना किसी रोक टोक के फर्राटा भर रहे हैं।
कमजोर यमुना पुल पर 30 टन से अधिक वजन के वाहनों के आवागमन पर रोक है। यमुना पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से एंगल लगाया गया था। आए दिन किसी न किसी वाहन की चपेट में आने से एंगल टूटकर गिर रहा है। दो दिन पहले ही फिर से किसी वाहन की चपेट में आने से एंगल टूट गया था।
पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से ट्रैक्टर से वेल्डिंग मशीन को भिजवाया गया। ट्रैक्टर देवकली चौकी के पास पहुंचा ही था कि वहां चेकिंग पर मौजूद एआरटीओ व उनकी टीम ने रोका। ट्रैक्टर का प्रयोग कृषि कार्य से हटकर होता देख उसका चालान काट दिया। चालक बिना काम किए ही ट्रैक्टर और मशीन लेकर लौट गया। एआरटीओ सुदेश कुमार तिवारी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर में आगे पीछे दो मशीन लगाकर चल रहा था, इससे ट्रैक्टर का स्वरूप ही बदल गया था। इसी के चलते उसका 1.92 लाख रुपये का चालान काटा गया।