Thursday, December 19, 2024

टेंट हटाने के दौरान एचटी लाइन से टकराया पाइप, युवक की करंट से मौत

यह भी पढ़े

बिधूना। पिपरौली गांव में एक घर की छत पर लगे टेंट को हटाने के दौरान पाइप हाईटेंशन लाइन में टकरा गया। इससे करंट की चपेट में आए युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पिपरौली गांव में एक मकान में शादी कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद घर की छत पर लगे टेंट को हटाने के लिए कर्मचारी गोपीचंद्र (18) निवासी निवादा को भेजा। टेंट हटाने के दौरान एक पाइप वहां से निकली हाईटेंशन लाइन से छू गया। इससे करंट की चपेट में आकर गोपीचंद्र गंभीर रूप से झुलस गया। लोगों ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दी और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।डॉक्टर ने उसे तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गोपीचंद्र के पिता कुलदीप कुमार ने कोतवाली पुलिस को बताया कि पुत्र पिपरौली निवासी संतोष के यहां मजदूरी करता था। आरोप है कि मकान मालिक ने दबाव बनाकर छत पर टेंट लगवाया था। उसे हटाने के दौरान हादसा हुआ। याकूबपुर चौकी प्रभारी मूलेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे