Saturday, March 15, 2025

लखनऊ हत्याकांड: हत्याओं के बाद बाप को स्टेशन छोड़ा, जानिए दो दिनों में क्या कुछ हुआ होटल के कमरे में

यह भी पढ़े

Lucknow massacre: बहन और मां की हत्या करने के बाद अरशद ने बाप को रेलवे स्टेशन छोड़ा। लौटकर आकर उसने पुलिस को खुद ही सूचना दी। आइए जानते हैं कि क्या हुआ उस होटल के कमरे में

नाका स्थित होटल शरणजीत में आगरा के इस्लाम नगर, तेहड़ी बगिया, कुबेरपुर निवासी अरशद ने पिता बदर के साथ मिलकर चार बहनों और मां की हत्या कर दी। सभी अजमेर से लखनऊ आए थे और सोमवार को होटल में कमरा लेकर ठहरे थे। हत्या से पहले आरोपी पिता-पुत्र ने सभी को शराब पिलाई। अरशद ने इस दौरान वीडियो भी बनाया। पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बदर की तलाश जारी है।

डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब सात बजे अरशद लोको पुलिस चौकी पहुंचा। अरशद ने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसने पिता के साथ मिलकर मां और चार बहनों की हत्या कर दी है। लिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि घटना नाका इलाके की है। इसके बाद नाका पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस होटल के कमरे में दाखिल हुई तो भीतर पांच लोगाें के शव बिस्तर पर पड़े थे। पूछताछ में अरशद ने बताया कि उसने पिता के साथ मिलकर मां अस्मा (49), बहन अल्शिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16) और आलिया (9 ) की हत्या की है। आरोपी ने बताया कि मोहल्ले वाले उसके परिवार को परेशान कर रहे थे। इसकी वजह से पिता-पुत्र को डर था कि अगर उन्हें कुछ हो गया, तो परिवार के लोगों का क्या होगा। साजिश के तहत दोनों पहले परिवार को अजमेर लेकर गए। इसके बाद लखनऊ लाए थे।

नए साल की पार्टी के नाम पर पिलाई शराब, गला रेतने के साथ ही हाथ की नस काटी

Lucknow massacre: Father left at the station after the murders, know what happened in the hotel room in two da
बेकसूर बच्चियों के साथ आरोपी पिता।
साजिश के तहत आरोपी पिता-पुत्र ने परिवार से नए साल की पार्टी लखनऊ में मनाने की बात कही। मंगलवार रात में पार्टी के नाम पर सभी को शराब पिलाई। आरोपियों ने नाबालिग बच्चियों को भी जबरन शराब पिलाई ताकि बेसुध होने पर उनकी हत्या की जा सके। शराब पिलाने के बाद मंगलवार रात दो बजे अरशद ने पिता के साथ मिलकर पहले मां अस्मा का ब्लेड से गला रेता। फिर हाथ की नस काट दी। इसके बाद बहन अल्शिया और रहमीन का गला रेतने के बाद हाथ की नस काट दी। वहीं, बदर ने अक्सा और आलिया की गला घोंटकर हत्या कर दी। दोनाें के हाथ की नस भी काटी। वे चीख-चिल्ला न सके इसलिए सभी के मुंह में कपड़ा ठूस दिया था। यही नहीं, कोई जिंदा न बचे इसलिए हाथ की नस काटने के बाद दुपट्टे से गला भी कसा था।
पिता को छोड़ा रेलवे स्टेशन, फिर पहुंचा पुलिस चौकी
हत्या के बाद बुधवार सुबह करीब 06:55 बजे दोनों आरोपी होटल से बाहर निकले। सीसीटीवी फुटेज में भी दोनों साथ निकलते दिखे हैं। अरशद ने पहले पिता को चारबाग स्टेशन छोड़ा। इसके बाद लोको पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस की टीम बदर की तलाश कर रही है। बदर अपना फोन होटल में ही छोड़कर गया है, जिसकी वजह से उसकी लोकेशन नहीं मिल पाई है। पुलिस की दो टीमें आरोपी की तलाश में दबिश दे रही हैं। पुलिस ने होटल के कमरे से हत्या में इस्तेमाल ब्लेड और दुपट्टा बरामद कर लिया है।
30 दिसंबर शाम 4:30 बजे अरशद व उसका पिता बदर पूरे परिवार होटल शरणजीत पहुंचा।
31 दिसंबर दोपहर 2 बजे सभी लोग घूमने की बात कहकर होटल से निकले।
31 दिसंबर रात 9 बजे सभी लोग घूम कर लौटे।
31 दिसंबर रात 10 बजे आरोपी पिता-पुत्र होटल से खाना लेकर आए और सभी खाना खाकर सो गए।
1 जनवरी रात 2 बजे आरोपी अरशद व उसके पिता बदर ने मिलकर परिवार के पांच लोगों की हत्या की।
1 जनवरी सुबह 4:30 बजे दोनों आरोपी अरशद व बदर चुपके से होटल से बाहर निकले।
1 जनवरी सुबह 6:55 बजे आरोपी अरशद हुसैनगंज की लोको चौकी पहुंचा और मां व चार बहनों की हत्या की बात बताई।
1 जनवरी सुबह 7:14 बजे हुसैनगंज पुलिस आरोपी को होटल लेकर पहुंची। जांच में घटना नाका इलाके की मिली। सूचना नाका पुलिस को दी गई।
1 जनवरी सुबह 7:30 बजे नाका पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एसीपी, एडीसीपी, डीसीपी और जेसीपी क्राइम मौके पर पहुंचे।
1 जनवरी सुबह 8:20 बजे फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। छानबीन के बाद सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे