Saturday, March 15, 2025

Auraiya News: अछल्दा में 3.15 करोड़ से बनेगा नया नहर पुल

यह भी पढ़े

औरैया। दो सप्ताह पहले जिस पुल को जर्जर घोषित कर उस पर आवागमन बंद कर दिया गया था, अब वहां पर नया पुल बनाया जाएगा। शासन ने इसकी मंजूरी दे दी है। 3.15 करोड़ से बनने वाला टू लेन पुल वर्तमान नहर पुल के बगल में बनेगा। निचली गंगा नहर का संचालन बंद होते ही काम शुरू हो जाएगा।औरैया-बिधूना मार्ग के अछल्दा में स्थित 169 वर्ष पुराने जर्जर नहर पुल पर 18 दिसंबर 2023 को बड़े व भारी वाहनों का एंगल लगाकर आवागमन बंद कर दिया गया था। इससे सामान ढुलाई व आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही थी। इसके बाद से नए पुल के लिए प्रयास शुरू हो गए थे। पीडब्ल्यूडी ने अगस्त 2023 में 3.15 करोड़ के टू लेन के नए पुल के लिए प्रस्ताव भेजा था। जनवरी 2025 में 3.15 करोड़ अवमुक्त किए जा चुके हैं। अब लखनऊ से आकर टीम जमीन का सर्वे करेगी। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अमर सिंह ने बताया कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाएगी।इनसेट
बॉक्स कल्वर्ट तकनीक से बनेगा पुल
लोक निर्माण विभाग राज्य योजना के तहत निचली गंग नहर पर बाॅक्स कल्वर्ट तकनीक से लघु सेतु का निर्माण होना है। पीडब्ल्यूडी कर्मियों के अनुसार इस तकनीक से बनने वाले पुल सामान्य पुलों से काफी मजबूत होते हैं। इसमें केवल सरिया और सीसी का इस्तेमाल होता है। पूरे पुल में कोई जोड़ नहीं होता है।

इनसेट
अप्रैल से काम शुरू होने की उम्मीद
अधिकारियों के अनुसार नहर पुल का निर्माण अप्रैल माह में शुरू किया जाएगा। अप्रैल माह में नहर में एक माह का क्लोजर होता है। नहर सूख चुकी होती है। ऐसे में इसी दौरान काम शुरू करवाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी कर्मियों के अनुसार नहर क्लोजर के दौरान निचला हिस्सा व दीवार निर्माण ढलाई करके पूरा कर लिया जाएगा। ऊपरी हिस्से की ढलाई नहर संचालन के दौरान पूरी कर ली जाएगी।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे